देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 303 सीटें जीत ली है. इस जीत के बाद बीजेपी देश के सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इस चुनाव में पार्टी ने पश्चिम बंगाल में भी बड़ा प्रदर्शन करते हुए 18 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी की इस जीत और टीएमसी की हार को लेकर ममता बनर्जी घबरा गई है. इस हार से घबराई हुई ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने पार्टी में मंथन के लिए शनिवार को नेताओं की एक बैठक बुलाई है. जिस बैठक में पार्टी की हार को लेकर चर्चा होने वाली है.
टीएमसी सुप्रीमो ममता ने इस बैठक को शनिवार को अपने कोलकाता निवास स्थान पर बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ- साथ विधायकों को भी बुलाया गया है. जिस बैठक में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा होने वाली है कि राज्य में टीएमसी पिछले इतिहास को क्यों नहीं दोहरा पाई. ऐसा इसलिए कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बाद भी टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के 42 लोकसभा सीटों में 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन इस चुनाव में टीएमसी को बड़ा हार का मुंह देखेन पड़ा और उसके सिर्फ 22 सांसद ही चुनाव जीत सके. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: नतीजों से पहले सीएम ममता बनर्जी ने हारमोनियम बजाते हुए विडियो किया शेयर
खबरों की माने तो पश्चिम बंगाल में बीजेपी के इस प्रदर्शन को लेकर ममता बनर्जी डर गई है. ऐसा इसलिए सूबे में 2 साल बाद यानी 2012 में विधानसभा चुनाव हैं और बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए टीएमसी की चिंताएं बढ़ रही हैं. ऐसा इसलिए कि टीएमसी का यही प्रदर्शन आगे भी रहा तो विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत मिलना मुश्किल होगा.