नई दिल्ली. राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार में आरजेडी ने दो उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि सीटों को लेकर आरजेडी और कांग्रेस में विवाद जारी है. लेकिन आज तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विधानसभा पहुंच प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह का नामांकन दाखिल करा दिया हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के साथ सीटों को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने बातचीत की, ऐसा कोई मुद्दा नहीं है. लगातार सीटों को लेकर जारी घमासान पर बिहार आरजेडी चीफ जगदानंद सिंह का कहना है कि कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का पत्र फर्जी है. उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी का दो सीटों पर हक है. इसलिए इस मुद्दे पर किसी और से बातचीत करने का कोई अर्थ नहीं है.
वही नामांकन भराने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे पार्टी की कोशिश रही है कि समाज के हर तबके को एक साथ लेकर चले. साथ ही समाज के सभी लोग मेरे साथ कदम बढाकर चलें. यह भी पढ़े-बिहार: राज्यसभा सीट को लेकर खींचतान जारी, कांग्रेस ने याद दिलाया वादा तो RJD बोली-हर बार नहीं दे सकते बलिदान, हम दोनों सीटों से अपने नेताओं को भेजेंगे
ANI का ट्वीट-
RJD leader Tejashwi Yadav on reports that Congress is unhappy over Rajya Sabha seat nomination: Senior leaders of both parties held talks, there is no such issue pic.twitter.com/NY9o1DcaS5
— ANI (@ANI) March 12, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा की एक सीट राज्य के कांग्रेस नेता के लिए छोड़ने की मांग आरजेडी से की थी. लेकिन आरजेडी से इसे सिरे से खारिज कर दिया है.