बिहार: राज्यसभा सीट को लेकर खींचतान जारी, कांग्रेस ने याद दिलाया वादा तो RJD बोली-हर बार नहीं दे सकते बलिदान, हम दोनों सीटों से अपने नेताओं को भेजेंगे
प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र और तेजस्वी यादव (Photo Credits-Facebook/ANI)

नई दिल्ली. बिहार (Bihar) में राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस और आरजेडी में खींचतान शुरू है. सूबे की पांच राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाला है. बताना चाहते हैं कि ताजा समीकरण के हिसाब से खाली हो रहीं 5 राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों में से एनडीए (NDA) के खाते में तीन जाएंगी जबकि दो सीटें आरजेडी (RJD) और उसके सहयोगियों के पाले में जा रही है. इन सीटों के लिए चुनाव इसी महीने की 26 तारीख को होने वाले हैं. वही सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच कांग्रेस ने गठबंधन की साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को उसका वादा याद दिलाया है.

बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा की एक सीट सूबे के कांग्रेस नेता के लिए छोड़ने का आग्रह आरजेडी से किया है. उनके इस बयान पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम बिहार की दोनों सीटों से अपने नेताओं को राज्यसभा भेजेंगे इसके लिए कांग्रेस भी हमारा समर्थन करेगी. हमने पिछले चुनाव में सूबे में कांग्रेस को एक राज्यसभा सीट दी थी, लेकिन हम हर बार बलिदान नहीं दे सकते. यह भी पढ़े-बिहार में NRC-NPR के खिलाफ प्रस्ताव पर बोले तेजस्वी यादव- हमने अमित शाह को हजार किलोमीटर पीछे धकेल दिया

ANI का ट्वीट-

बता दें कि शक्ति सिंह गोहिल के द्वारा लिखे गए पत्र पर तेजस्वी यादव ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी है. गोहिल ने अपने पत्र में कहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के वक्त तेजस्वी यादव ने कहा था कि आरजेडी कोटे से राज्यसभा की एक सीट बिहार कांग्रेस नेता को दी जाएगी.