नई दिल्ली. बिहार (Bihar) में राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस और आरजेडी में खींचतान शुरू है. सूबे की पांच राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाला है. बताना चाहते हैं कि ताजा समीकरण के हिसाब से खाली हो रहीं 5 राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों में से एनडीए (NDA) के खाते में तीन जाएंगी जबकि दो सीटें आरजेडी (RJD) और उसके सहयोगियों के पाले में जा रही है. इन सीटों के लिए चुनाव इसी महीने की 26 तारीख को होने वाले हैं. वही सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच कांग्रेस ने गठबंधन की साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को उसका वादा याद दिलाया है.
बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा की एक सीट सूबे के कांग्रेस नेता के लिए छोड़ने का आग्रह आरजेडी से किया है. उनके इस बयान पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम बिहार की दोनों सीटों से अपने नेताओं को राज्यसभा भेजेंगे इसके लिए कांग्रेस भी हमारा समर्थन करेगी. हमने पिछले चुनाव में सूबे में कांग्रेस को एक राज्यसभा सीट दी थी, लेकिन हम हर बार बलिदान नहीं दे सकते. यह भी पढ़े-बिहार में NRC-NPR के खिलाफ प्रस्ताव पर बोले तेजस्वी यादव- हमने अमित शाह को हजार किलोमीटर पीछे धकेल दिया
ANI का ट्वीट-
Rashtriya Janata Dal MLA Bhai Virendra: We will send our leaders to Rajya Sabha from two seats in Bihar and Congress will also support us. We had given one Rajya Sabha seat to Congress in the state last polls but we can't sacrifice every time. pic.twitter.com/qYBeasZNFK
— ANI (@ANI) March 8, 2020
बता दें कि शक्ति सिंह गोहिल के द्वारा लिखे गए पत्र पर तेजस्वी यादव ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी है. गोहिल ने अपने पत्र में कहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के वक्त तेजस्वी यादव ने कहा था कि आरजेडी कोटे से राज्यसभा की एक सीट बिहार कांग्रेस नेता को दी जाएगी.