नई दिल्ली:- भारत बंद में किसानों के साथ कई राजनीतिक दल खड़े नजर आए. सभी ने किसानों की मांग को जायज बताया और निशाना साधा. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आरोप लगाया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया, वह बहुत जबरदस्त तरीके से सफल रहा. मुझे खुशी है कि सारा देश किसानों के समर्थन में एकजुट हुआ. मेरा भी मन था कि मैं एक आम आदमी की तरह बॉर्डर पर जाऊंगा और किसानों को समर्थन करूंगा. लेकिन शायद इन्हें पता चल गया.
सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, दिल्ली CM झूठ और भ्रम की राजनीति कर रहे हैं. उनका ये चरित्र बन गया है कि एक झूठ बोलों,वो झूठ पकड़ा जाए, तो वो झूठ छुपाओं और दूसरे पर चले जाओ. आज सुबह से आम आदमी पार्टी और उनके नेता झूठ भी बोल रहे हैं, अनर्गल बयान भी दे रहे हैं और धोखे एवं फरेब की राजनीति कर रहे हैं. Farmers Protest: पंजाब किसान यूनियन ने कहा-हम दिल्ली या हरियाणा किसी को भी असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते हैं, हमें रामलीला ग्राउंड पर विरोध प्रदर्शन की मिले इजाजत.
ANI का ट्वीट:-
I had planned that today I would go to the border not as CM but as a common man to express my solidarity with the farmers. I think they came to know about my plan and they did not let me go: Delhi CM Arvind Kejriwal https://t.co/6TOwmcOP4Z pic.twitter.com/vp7YY7QFww
— ANI (@ANI) December 8, 2020
उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं केजरीवाल जी का घर में नजरबंदी नहीं हुई है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं, केजरीवाल जी आपके घर के बाहर कैमरा होंगे तुरंत निकलिए पूरी दिल्ली को देखने दीजिए. क्या आप नज़रबंदी में रखे जा रहे हैं कि नहीं? सच सामने आ जाएगा, दूध का दूध पानी का पानी हो जाए.
इससे पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था पुलिस मुख्यमंत्री से लोगों को मिलने नहीं दे रही है. मुख्यमंत्री को इन लोगों ने गिरफ्तार कर रखा है. मुख्यमंत्री को लोगों से मिलने नहीं दे रहे हैं. इसका मतलब मुख्यमंत्री अंडर अरेस्ट हैं. केंद्र सरकार दिल्ली के स्टेडियमों को जेल बनाना चाहती थी. मुख्यमंत्री ने ऐसा करने से रोका तो उन्होंने मुख्यमंत्री के घर को जेल बना दिया है.