असदुद्दीन ओवैसी ने की मांग- तेलंगाना में कांग्रेस के बदले AIMIM को दिया जाए विपक्ष का दर्जा

तेलंगाना में जारी सियासी उठापठक के बीच ऑल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मांग की है कि कांग्रेस से विधानसभा में विपक्ष का दर्जा छीन लिया जाए.

राजनीति Dinesh Dubey|
असदुद्दीन ओवैसी ने की मांग- तेलंगाना में कांग्रेस के बदले AIMIM को दिया जाए विपक्ष का दर्जा
असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits: Facebook)

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) में जारी सियासी उठापठक के बीच ऑल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मांग की है कि कांग्रेस से विधानसभा में विपक्ष का दर्जा छीन लिया जाए. ओवैसी का कहना है कि तेलंगाना में उनकी पार्टी के पास कांग्रेस से अधिक सीटे है. एआईएमआईएम के सबसे ज्यादा सीट जीतने वा4%B7+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9C%E0%A4%BE&via=LatestlyHindi ', 650, 420);" title="Share on Twitter">

राजनीति Dinesh Dubey|
असदुद्दीन ओवैसी ने की मांग- तेलंगाना में कांग्रेस के बदले AIMIM को दिया जाए विपक्ष का दर्जा
असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits: Facebook)

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) में जारी सियासी उठापठक के बीच ऑल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मांग की है कि कांग्रेस से विधानसभा में विपक्ष का दर्जा छीन लिया जाए. ओवैसी का कहना है कि तेलंगाना में उनकी पार्टी के पास कांग्रेस से अधिक सीटे है. एआईएमआईएम के सबसे ज्यादा सीट जीतने वाली पार्टियों में दूसरे नंबर पर आती है इसलिए उसे विपक्ष के नेता का दर्जा मिलना चाहिए.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करने के दौरान एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''हम तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष से निवेदन करेंगे कि वह एआईएमआईएम को विपक्ष के नेता का दर्जा दें क्योंकि हम राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं. हमारे पास कांग्रेस से ज्यादा सीटें हैं.''

उन्होंने साथ ही कहा, '' हम स्पीकर से मिलेंगे और हमें उम्मीद है वह सकारात्मक कार्रवाई करेंगे.'' गौरतलब हो कि सदन में मुख्य विपक्षी कांग्रेस के अभी 6 सदस्य हैं. कांग्रेस के 12 विधायक हाल ही में टीआरएस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने कहा कि तेलंगाना में उसके 12 विधायकों का टीआरएस में विलय 'लोकतंत्र की हत्या' है.

पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा की कुल 119 सीटों में 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने लोकसभा सदस्य बनने के कारण विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद यह आंकड़ा 18 पर पहुंच गई. इसके बाद कांग्रेस के 12 विधायकों ने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में अपना विलय कर लिया. जिसके कारण विधानसभा में कांग्रेस की संख्या सिर्फ 6 रह गई है. और एआईएमआईएम की सात. यहां आपको बता दें कि सूबे में एआईएमआईएम और टीआरएस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ती रही है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot