हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) में जारी सियासी उठापठक के बीच ऑल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मांग की है कि कांग्रेस से विधानसभा में विपक्ष का दर्जा छीन लिया जाए. ओवैसी का कहना है कि तेलंगाना में उनकी पार्टी के पास कांग्रेस से अधिक सीटे है. एआईएमआईएम के सबसे ज्यादा सीट जीतने वाली पार्टियों में दूसरे नंबर पर आती है इसलिए उसे विपक्ष के नेता का दर्जा मिलना चाहिए.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करने के दौरान एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''हम तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष से निवेदन करेंगे कि वह एआईएमआईएम को विपक्ष के नेता का दर्जा दें क्योंकि हम राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं. हमारे पास कांग्रेस से ज्यादा सीटें हैं.''
उन्होंने साथ ही कहा, '' हम स्पीकर से मिलेंगे और हमें उम्मीद है वह सकारात्मक कार्रवाई करेंगे.'' गौरतलब हो कि सदन में मुख्य विपक्षी कांग्रेस के अभी 6 सदस्य हैं. कांग्रेस के 12 विधायक हाल ही में टीआरएस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने कहा कि तेलंगाना में उसके 12 विधायकों का टीआरएस में विलय 'लोकतंत्र की हत्या' है.
Asaduddin Owaisi, AIMIM: We will request the speaker of Telangana Assembly to give AIMIM the post of leader of opposition as we are second largest party in the state. We have more numbers than Congress. Our party will meet the speaker &we expect that he will take positive action. pic.twitter.com/b4QsvAmB93
— ANI (@ANI) June 8, 2019
पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा की कुल 119 सीटों में 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने लोकसभा सदस्य बनने के कारण विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद यह आंकड़ा 18 पर पहुंच गई. इसके बाद कांग्रेस के 12 विधायकों ने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में अपना विलय कर लिया. जिसके कारण विधानसभा में कांग्रेस की संख्या सिर्फ 6 रह गई है. और एआईएमआईएम की सात. यहां आपको बता दें कि सूबे में एआईएमआईएम और टीआरएस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ती रही है.