ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन और चैटिंग में वयस्त पुलिस कर्मचारियों से परेशान होकर मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारी लगातार फोन पर व्यस्त रहते थे जिसकी वजह से काम पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था. इसलिए परेशान पुलिस मुख्यालय ने अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल के उपयोग पर पाबंदी लगा दी है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस अधिक्षकों को सर्क्युलर भेजकर आदेश के पालन के निर्देश दे दिए हैं. पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन ने सर्क्युलर में लिखा है कि पेट्रोलिंग के दौरान उन्होंने अक्सर पुलिस कर्मचारियों को मोबाइल पर चैटिंग करते हुए देखा है. ये अनुसाशनहीनता और कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही है. इस सर्क्युलर में पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिक्षकों को निर्देश दिया है कि वो इस बारे में सभी पुलिस कर्मचारियों को आगाह करें. जो भी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मोबाइल में चैट करता या बात करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: कोलकाता: पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का हुआ तबादला, अनुज शर्मा बने नए सीपी
आपको बता दें बिहार सैन्य पुलिस दल में पहले से ही मोबाइल के इस्तेमाल पर पाबंदी है. फील्ड में तैनात पुलिस अफसर जिन्हें सरकारी मोबाइल दिया गया वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. पर ऐसा नहीं कि वह बेवजह इसमें व्यसत रहें और उनके काम पर असर पड़े. पुलिस मुख्यालय ने साफ तौर पर कहा है कि ड्यूटी के दौरान जवान ही नहीं पुलिस अधिकारियों पर भी यह आदेश लागू होगा.