मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूछा गया सवाल विवादों में घिर सकता है. दरअसल एमपी बोर्ड ने 'आजाद कश्मीर' को लेकर सवाल पूछा है. बोर्ड के सामाजिक विज्ञान परीक्षा के पेपर में 'आजाद कश्मीर' को लेकर दो सवाल पूछे हैं. एक सवाल में सही जोड़ी में मिलाने को लेकर आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया है. वहीं, एक अन्य सवाल में भारत के मानचित्र में 'आजाद कश्मीर' दर्शाने के लिए कहा गया है. इन दोनों सवालों को लेकर अब विवाद खड़ा हो सकता है. दरअसल आजाद कश्मीर पाकिस्तान द्वारा कहा जाता है, जबकि भारत इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( पीओके) कहता है.
सामाजिक विज्ञान के पेपर में प्रश्न -4 में छात्रों को सही जोड़ी मिलानी थी. प्रश्न में 'बहादुर शाह जफर' के आगे 'सूरत', 'कांग्रेस का विभाजन' के आगे' उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम', 'भारत-पाकिस्तान युद्ध' के आगे 'स्वर्ण आभूषण', 'कोपरा' के आगे 'दिल्ली' और 'हॉलमार्क' के आगे 'आजाद कश्मीर' का विकल्प दिया हुआ था. इसी पेपर में प्रश्न 26 में भारत के मानचित्र में 'आजाद कश्मीर' दर्शाने को लेकर सवाल किया गया था.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में जारी सियासी नाटक के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले- हमारे नेता बिकाऊ नहीं.
आजाद कश्मीर को लेकर पूछा गया सवाल-
Pakistan Occupied Kashmir(PoK) called Azad Kashmir in a question in Madhya Pradesh state board class 10th examinations of Social Science subject pic.twitter.com/H1hUt9ffDu
— ANI (@ANI) March 7, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है, वहीं, मुख्यमंत्री ने भी नाराजगी जताते हुए प्रश्न पत्र सेट करने वाले अधिकारी को हटाने के आदेश दिए हैं. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.