मध्य प्रदेश में जारी सियासी नाटक के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले- हमारे नेता बिकाऊ नहीं
कमलनाथ (Photo Credits: IANS)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सियासी उठापटक जारी है. सीएम कमलनाथ (CM Kamal Nath) अपनी सरकार बचाने की कोशिशों में जुटे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ने कमलनाथ कहा, "मध्यप्रदेश में जो राजनीतिक व्यक्ति है वो बिकाऊ नहीं है. ये सिद्धांतों और सेवा की राजनीति करते हैं. हमें अपनी राजनीति की भी ऐसी पहचान बनानी है कि हमें गर्व हो, ऐसी पहचान बनाए कि हम अपने देश में जहां भी जाएं हम अपनी छाती ठोक के कह सके कि हम मध्यप्रदेश से आए हैं. सीएम कमलनाथ विधायकों के साथ होने का दावा जरुर कर रहे हैं लेकिन कमलनाथ सरकार कई संकटों से जूझती नजर आ रही है. सरकार के अल्पमत में जाने का खतरा दिखाई दे रहा. कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है तो दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक कई अन्य मंत्री भी पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं.

कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने गुरुवार रात इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ सरकार पर जनता के विकास कार्य के लिए सहयोग न करने का आरोप लगाया. हालांकि, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ का कहना है कि वह डंग से खास तौर पर बात करेंगे या फिर निजी मुलाकात भी हो सकती है. यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के मंत्री महेंद्र सिसोदिया की सीएम कमलनाथ को धमकी, कहा- अगर ज्योतिरादित्य का सम्मान नहीं हुआ तो सरकार को खतरा. 

कमलनाथ बोले यहां जो नेता हैं वे बिकाऊ नहीं हैं-

इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए एक मंत्र दिया है. शुक्रवार सुबह दिग्विजय सिंह ने कहा है, 'विधानसभा में बजट सत्र के बाद राज्य कैबिनेट विस्तार किया जाना चाहिए.' ऐसे में माना जा रहा है कि कई बागी विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर सरकार उन्हें अपने साथ बनाए रखने की कोशिश करेगी.

कांग्रेस लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि उनके और उनके सहयोगी दलों के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर बीजेपी कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार को अस्थिर करना चाहती है. वहीं बीजेपी इन आरोपों से साफ इनकार कर रही है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांके. कांग्रेस ने प्रदेश में करीब आधा दर्जन निर्दलीय तथा एसपी एवं बीएसपी के विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है.