बीजेपी सांसदों को PM मोदी का निर्देश, गांधी जयंती से पटेल जयंती तक पदयात्रा निकालने को कहा
पीएम मोदी (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों से दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच उनके निर्वाचन क्षेत्रों में ‘पदयात्रा’ की शुरुआत करने का निर्देश दिया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा के सदस्यों से भी उनके निर्वाचन क्षेत्रों में जाने को कहा, जहां भाजपा संगठन कमजोर है.

जोशी ने कहा कि प्रत्येक सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र में 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगा या करेगी. बैठक में मौजूद कुछ सांसदों के मुताबिक मोदी ने कहा कि ये यात्राएं “अराजनीतिक” होंगी जिनमें विशेष ध्यान गांवों को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य गांव में पौधारोपण अभियान और शून्य लागत के साथ खेती करने को बढ़ावा देना भी है.