Moradabad Food Poisoning: शादी में गाजर का हलवा खाने से 100 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ी, दस्त और उल्टियों के बाद सरकारी हॉस्पिटल में किया गया एडमिट, मुरादाबाद में फूड पॉइजनिंग
Credit-(Pixabay)

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद के फरिदनगर गांव में एक शादी में लोगों को गाजर का हलवा खाना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि इस हलवे को खाने के बाद करीब 100 से ज्यादा लोगों की तबियत खराब हो गई. लोगों को उल्टियां और दस्त होने के बाद उन्हें सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक ये घटना ठाकुरद्वारा के फरिदनगर गांव की है. इतनी ज्यादा तादाद में लोगों की तबियत खराब होने के बाद कुछ लोगों को सरकारी और कुछ लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक फरिदनगर गांव के राजपाल सिंह के बेटे विपिन की शादी का प्रोग्राम था. इस कार्यक्रम में काफी मेहमान आएं हुए थे. शाम के समय जब खाना खाने का समय हुआ तो इस खाने में गाजर का हलवा भी था. इस दौरान शादी के प्रोग्राम में पहुंचे लोगों ने और मेहमानों ने गाजर का हलवा खाया और कुछ देर बाद उनकी तबियत खराब होने लगी.ये भी पढ़े:Food Poisoning in Sangli: स्कूल के हॉस्टल में 23 छात्रों को फ़ूड पॉइजनिंग! उल्टी, पेटदर्द के बाद किया गया हॉस्पिटल में एडमिट, सांगली के वीटा की घटना

फूड पॉइजनिंग की बात डॉक्टर ने कही

अचानक लोगों की तबियत खराब होने के बाद लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. इस घटना के बाद डॉक्टर का कहना है कि फूड पॉइजनिंग होने के कारण लोगों की तबियत खराब हुई है.

दोनों तरफ के लोग बीमार

इस घटना में गांव और दोनों पक्षों के 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आने से बीमार हो गए. बीमार लोगों के परिजनों ने आनन-फानन बच्चों सहित कई लोगों को नगर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं काफी संख्या में लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट है. जहां सभी लोगों का इलाज जारी है.