Food Poisoning in Sangli: स्कूल के हॉस्टल में 23 छात्रों को फ़ूड पॉइजनिंग! उल्टी, पेटदर्द के बाद किया गया हॉस्पिटल में एडमिट, सांगली के वीटा की घटना
Credit-(Pixabay)

सांगली, महाराष्ट्र: सांगली के वीटा की एक निवासी स्कूल में छात्रों को रात के खाने में मटन दिया गया. मटन खाने से 23 छात्रों की तबियत बिगड़ गई. जिसके कारण उन्हें सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. इन लोगों की तबियत मटन खाने के बाद बिगड़ी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल सभी की तबियत ठीक है.

जानकारी के मुताबिक़ सोमवार की सुबह कुछ छात्रों को पेटदर्द,उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी, इसके बाद सभी छात्रों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही छात्रों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे. बताया जा रहा है कि रविवार की रात को निवासी स्कूल में खाने में मटन दिया गया था. जिसके कारण इन छात्रों को फ़ूड पॉइजनिंग हो गया .ये भी पढ़े:Maharashtra Food Poisoning: सांगली में फूड पॉइजनिंग के चलते बीमार पड़े 160 से अधिक छात्र, अस्पताल में भर्ती

छात्रों की तबियत अभी ठीक

सुबह जब छात्रों की तबियत बिगड़ी तो तुरंत सभी छात्रों को सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. मटन के कारण छात्रों की तबियत बिगड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.

पुलिस ने जांच की शुरू

इस घटना के बाद इतनी बड़ी तादाद में छात्रों की तबियत बिगड़ने के कारण पुलिस भी इसकी जांच में जुट गई है.इस घटना के बाद पुलिस का कहना है की इस मामले में दोषी पाएं जाने पर कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद पुरे जिले में चर्चा हो रही है.