लखनऊ. उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जिसको देखने के बाद आप को यूपी की स्वास्थ व्यवस्था पर गुस्सा आएगा. दरअसल एक बुजुर्ग को हार्ट फेल होने बाद वेंटीलेटर नहीं मिल पाया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
कल से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जहां एक बेड पर मरीज बैठा हुआ था और इलाज करने की हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से गुहार लगा रहा था. इस दौरान मरीज के परिजनों में से किसी ने वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया. जिसके कारण हॉस्पिटल के स्टाफ ने उसका मोबाइल छीनने की भी कोशिश की. मरीज की मौत के बाद परिजनो ने हॉस्पिटल में काफी हंगामा किया. ये भी पढ़े: Medical Negligence: ग्रेटर नोएडा में आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, 7 साल के बच्चे की बाईं आंख में थी परेशानी, डॉक्टर ने कर दिया दाईं का ऑपरेशन; VIDEO
वेंटिलेटर नहीं मिलने से मरीज की मौत
Abrar Ahmad a senior citizen was suffering from heart ailment was brought to King George medical university in #Lucknow, #UttarPradesh. He was pleading with folded hands as seen in this viral video for treatment. Abrar died later as he was not given the required treatment or… pic.twitter.com/ygyR1WcCfN
— Sanghamitra Bandyopadhyay (@SanghamitraLIVE) November 26, 2024
जानकारी के मुताबिक़ दुबग्गा छंदोईया के रहनेवाले सैफ के पिता अबरार अहमद का 2018 से लारी में इलाज चल रहा था. रविवार को अचानक उनके सीने में दर्द होना शुरू हुआ. इसके बाद वे खुद बाइक पर छोटे भाई के साथ अपने पिता को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें तीन से चार इंजेक्शन लगाएं और कुछ ही देर बाद मरीज के नाक से और मुंह से खून निकलने लगा.
इसके बाद मरीज ने हाथ जोड़कर डॉक्टर से इलाज करने की गुहार लगाई और परिजनों ने भी गुहार लगाई, लेकिन डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ को उनपर तरस नहीं आया. मरीज के बेटे सैफ ने आरोप लगाया है की डॉक्टर ने कहा की ये ज्यादा शोर मचा रहे है, इनके मरीज को देखा नहीं जाएगा. इसके बाद डॉक्टर ने बताया की उनके पिता की मौत हो गई और डॉक्टर ने कहा की इन्हें यहां से लेकर जाओ.
इस घटना को लेकर सैफ ने वजीरगंज पुलिस स्टेशन में डॉ. नीरज कुमार के खिलाफ शिकायत की है.आरोप है कि डॉक्टरों ने मरीज को वेंटिलेटर नहीं दिया जिससे मरीज की मौत हो गई. वहीं केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि हार्ट फेल होने के बाद मरीज को लाया गया था. उसको वेंटिलेटर की जरुरत थी पर खाली न होने से दुसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था. इस वीडियो को 'एक्स' पर @SanghamitraLIVE नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.