Jhansi Shocker: 'पापा ने मम्मी को मार डाला, फिर बोरे में डालकर...', 4 साल की बच्ची की ड्राइंग ने खोला मर्डर का राज, बेटी ने पिता पर लगाया हत्या का आरोप

Jhansi Shocker: यूपी के झांसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कोतवाली क्षेत्र में चार साल की बच्ची द्वारा बनाई गई तस्वीर से उसकी मां सोनाली बुधौलिया की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, ससुराल वालों ने इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन बेटी दर्जीता के बयान और ड्राइंग हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. दर्जीता ने कहा, पापा ने मम्मी को मारा, फिर उन्हें लटका दिया और सिर पर पत्थर से वार किया. फिर उन्हें बोरे में डालकर फेंक दिया. पापा हमेशा मम्मी को मारते थे और मुझे भी कहते थे कि मुझे भी मार देंगे.

महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या उसके पति और ससुराल वालों ने की है. फिहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी पति फरार बताया जा रहा है.

ये भी पढें: VIDEO: दूसरी शादी कर रहा था शख्स, तभी पहुंची पहली पत्नी ने जमकर किया हंगामा, जयमाला से पहले हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, झांसी का वीडियो आया सामने

बेटी की बनाई ड्राइंग से हत्या का खुलासा

दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

मृतका के पिता संजीव त्रिपाठी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2019 में संदीप बुधौलिया से हुई थी. शादी के समय उन्होंने दहेज में 20 लाख रुपये नकद और अन्य सामान दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले कार की मांग करने लगे. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

संजीव त्रिपाठी ने बताया, "हमने पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन बाद में समझौता हो गया था. मेरी बेटी ने बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद भी उसके ससुराल वाले उसे ताना मारते थे कि उसने बेटा क्यों नहीं पैदा किया. जब वह अस्पताल में भर्ती थी, तब भी ससुराल वाले उसे वहीं छोड़ गए."

पुलिस जांच में जुटी, पति फरार

झांसी पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, "महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. उसके मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी पति फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है."

यह मामला झांसी में दहेज और घरेलू हिंसा से जुड़ी एक और दिल दहला देने वाली घटना को उजागर करता है. पुलिस कह रही है कि इस मामले में जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.