कल्याण, महाराष्ट्र: कल्याण में एक मराठी परिवार के साथ कुछ दिन पहले एक अखिलेश शुक्ला नामक शख्स ने मारपीट की थी. ये विवाद अभी थमा ही नहीं की कल्याण में फिर एक बार इसी तरह की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है की पहले पीड़ित के चार साल की बच्ची के साथ गलत हरकत की और इसको लेकर जब पीड़ित जब आरोपी से इस संबंध में पूछताछ करने गया तो इस मराठी पुलिस कर्मचारी और इनके परिवार के साथ मारपीट की गई.
मारपीट करनेवाले शख्स का नाम उत्तम पांडे बताया जा रहा है. इस मामले में पांडे और उनकी पत्नी ने भी मारपीट करने के आरोप है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज कैद हो गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: कल्याण की सोसाइटी में विवाद, मराठी परिवार के साथ गुंडे बुलवाकर की गई मारपीट, वीडियो आया सामने
मराठी परिवार के साथ मारपीट
मुंबई | कल्याण मध्ये पुन्हा परप्रांतीयाची दादागिरी, केलेल्या मारहाणीत मराठी तरुण जखमी, गुन्हा दाखल #कल्याण #Kalyan pic.twitter.com/uHxy3dpP0G
— Mahesh Patil - Benadikar (@MaheshPatil_B) December 22, 2024
बच्ची के साथ गलत हरकत के बाद पीड़ित से मारपीट
बताया जा रहा है की पुलिस कर्मचारी बच्ची के साथ गलत हरकत करने पर इस बारे में बात करने के लिए उत्तम पांडे के पास पहुंचा था. लेकिन पीड़ित के साथ ही पांडे परिवार ने मारपीट की, इसके साथ ही पांडे की पत्नी ने भी पीड़ित के परिवार के साथ मारपीट की.
पुलिस कर्मचारी हुआ घायल
इस मारपीट में पीड़ित पुलिस कर्मचारी घायल हुए है. उनकी पत्नी और मां के साथ भी मारपीट की गई. इस घटना के बाद मानपाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस घटना के बाद अब फिर एक बार मराठी अमराठी का मुद्दा गूंज सकता है. इस मारपीट के वीडियो को NDTV मराठी ने अपने हैंडल से शेयर किया है.