Delhi: दिल्ली की DTC बस में अब केवल इन महिलाओं को मिलेगी फ्री बस की सुविधा, लाभार्थी को मिलेगा 'स्मार्ट कार्ड'
(Photo Credits BJP)

दिल्ली: दिल्ली की पिछली सरकार आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के लिए फ्री बस सुविधा की योजना शुरू की थी. जिसके कारण महिलाओं को काफी सहूलियत हो गई थी. लेकिन अब इस योजना में दिल्ली की मौजूदा बीजेपी सरकार ने बदलाव करने का फैसला किया है. अब इस योजना के तहत केवल दिल्ली की महिलाओं को ही फ्री बस सुविधा मिलेगी. इसके लिए उन्हें अपना पहचान पत्र भी दिखाना होगा. सरकार ने अब पिंक टिकट योजना को खत्म करने का फैसला किया है.

दिल्ली की महिलाओं को अब डीटीसी और क्लस्टर बसों में सफर करने के लिए एक नई प्रक्रिया से गुजरना होगा.सरकार ने फ्री यात्रा योजना में बदलाव करते हुए पिंक टिकट की व्यवस्था खत्म कर दी है.ये भी पढ़े:दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सख्ती, नवंबर 2026 से प्रवेश नहीं कर सकेंगी पेट्रोल-डीजल बसें, सिर्फ इलेक्ट्रिक, CNG सहित इन बसों को एंट्री

अब सफर के लिए अनिवार्य होगा स्मार्ट कार्ड

जहां पहले महिलाएं बस में चढ़कर पिंक स्लिप लेकर यात्रा करती थीं, वहीं अब इस सुविधा के लिए उन्हें एक स्मार्ट कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा. यह कार्ड उन्हें मुफ्त यात्रा का अधिकार देगा.

केवल दिल्ली निवासी महिलाएं ही होंगी पात्र

यह सुविधा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को दी जाएगी जो दिल्ली में स्थायी रूप से रहती हैं. यदि कोई महिला एनसीआर जैसे नोएडा, गाजियाबाद या गुरुग्राम से आती है, तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेगी.

आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

स्मार्ट कार्ड के लिए महिलाओं को एक आवेदन पत्र भरना होगा.साथ ही, उन्हें अपना दिल्ली निवास प्रमाणित करने वाले दस्तावेज जमा करने होंगे. इनमें से कोई एक दस्तावेज जरूरी होगा:

आधार कार्ड (दिल्ली पता सहित)

वोटर आईडी कार्ड।

राशन कार्ड।

इन दस्तावेजों की फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ लगानी होगी।

जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है कि स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा. इसके लिए अलग-अलग केंद्र बनाए जा सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दी जा सकती है.