नई दिल्ली: कॉलेज और विश्वविद्यालय कैंपस में जंक फूड पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने निर्देश जारी किया है. यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को अपने परिसरों में जंक फूड की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं.
यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज और उच्च शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि वे अपने कैंपस में जंक फूड की बिक्री पर रोक लगाएं. यूजीसी के मुताबिक, जंक फूड पर रोक से सेहतमंद खाना मिलेगा, इससे विद्यार्थियों का जीवन स्तर सुधरेगा. उनके मोटापे पर रोक लगेगी और सीखने की क्षमता भी बढ़ेगी.
UGC(University Grants Commission) has issued a notice to Vice Chancellors of all universities requesting to ensure strict adherence to the advisory issued in Nov'16 for banning junk food in colleges to 'set new standards for healthy food & reduce obesity levels in Young Learners' pic.twitter.com/Gpa1VHeJIZ
— ANI (@ANI) August 23, 2018
यह परिपत्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक निर्देश के बाद जारी किया गया है. मंत्रालय ने यूजीसी को उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसरों में जंक फूड की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था. इसमें कहा गया है, टआपसे परामर्श का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया जाता है. युवा पीढ़ी के बीच जागरूकता पैदा करें.
गौरतलब हो कि बच्चों में मोटापे की शिकायत बढती जा रही है. शिक्षण संस्थाओं के आसपास मिलने वाला जंक फूड चटपटा बनाने के लिए फैट, सॉल्ट और शुगर का अधिक उपयोग होता है. जिसकी वजह से ऐसे खाद्य पदार्थों को खानेवाले विद्यार्थियों में मोटापा, टाइप 2 डायबिटीज, हायपर टेंशन जैसी बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है.