इंदौर (मध्य प्रदेश), 3 अप्रैल : पड़ोसी उज्जैन जिले (Ujjain district) के एक कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ यहां युवा कांग्रेस (Congress) की महिला नेता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. आरोपी, कांग्रेस के इसी मोर्चे की उज्जैन जिला इकाई का पूर्व अध्यक्ष है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. इंदौर के महिला पुलिस थाने की एक अधिकारी ने बताया कि बड़नगर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण (30) के खिलाफ 28 वर्षीय महिला की शिकायत पर शुक्रवार शाम मामला दर्ज किया गया.
अधिकारी के मुताबिक युवा कांग्रेस से जुड़ी महिला नेता का आरोप है कि करण ने फरवरी में शादी का झांसा देने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि विधायक के बेटे के खिलाफ महिला नेता के आरोपों की जांच की जा रही है और अभियुक्त की तलाश जारी है. यह भी पढ़ें :Kolkata: कोलकाता पुलिस का एक कर्मी सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली लगने से घायल
दूसरी ओर, कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल ने अपने बेटे के खिलाफ युवा कांग्रेस की महिला नेता के आरोपों को झूठा बताया है. मोरवाल ने "पीटीआई-" से बातचीत में दावा किया, "मेरे बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराने वाली महिला नेता उससे धन ऐंठने का प्रयास काफी पहले से कर रही थी."