भोपाल, 15 मार्च : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर जारी है. शुक्रवार की दोपहर भारतीय पुलिस सेवा के 47 अधिकारियों के तबादले किए गए.
गृह विभाग की सूची के अनुसार राज्य के 47 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. गोविंद प्रताप सिंह को पुलिस महानिदेशक जेल बनाया गया है. इसके अलावा उप पुलिस महा निरीक्षक पद के 14 अधिकारियों के तबादले हुए हैं. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: ममता बनर्जी को बड़ा झटका! TMC नेता अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल
इसके साथ ही शिवपुरी, डिंडोरी, सिंगरौली, खरगोन, छतरपुर, दमोह, राजगढ़, निवाड़ी के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है. इससे पहले गुरुवार की देर रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों सहित कई कलेक्टरों को बदला गया था और राज्य सेवा के अधिकारियों में भी बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं.