Andhra Pradesh Honor Killing: आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपनी ही 16 साल की बेटी की हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक नाबालिग एक दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. पुलिस अधिकारी बेटापुड़ी प्रसाद ने बताया कि लड़की बीते तीन सालों से एक 20 साल के युवक के साथ रिश्ते में थी. दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर पिछले साल शादी कर ली थी.
लड़की की मां को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. उसने युवक पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया, जिससे वह जेल चला गया.
ये भी पढें: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, वाईएसआरसीपी प्रमुख ने आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी
अबॉर्शन के लिए किया गया मजबूर
इस दौरान लड़की गर्भवती हो गई, जिसे जबरन अबॉर्शन के लिए मजबूर किया गया. युवक को एक महीने पहले ही जमानत मिली थी. 4 अप्रैल को लड़की ने जब युवक को फोन किया, तो मां को गुस्सा आ गया. उसने बेटी को गोद में बैठाकर उसके मुंह और नाक को दबा दिया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
हत्या के कुछ ही घंटों के अंदर मां ने शव का अंतिम संस्कार स्वर्णमुखी नदी के किनारे कर दिया. यह हड़बड़ी गांववालों को खटक गई. 9 अप्रैल को गांव के राजस्व अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म
जांच शुरू होते ही आरोपी मां फरार हो गई, लेकिन कुछ दिन बाद गांव के एक बुजुर्ग के सामने पेश होकर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने कहा कि समाज के डर, गुस्से और तनाव में आकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.













QuickLY