देश की खबरें | आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, वाईएसआरसीपी प्रमुख ने आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी

विजयवाड़ा, 14 अप्रैल आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नायडू ने आंबेडकर के शब्दों को उद्धृत करते हुए लिखा, ‘‘कोई राष्ट्र वास्तव में समृद्ध तब ही हो सकता है जब लोग सतर्क, शिक्षित, आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास से परिपूर्ण हों।’’

उन्होंने लोगों से आंबेडकर के आदर्शों से प्रेरणा लेने और समाज के सभी वर्गों में वंचित समुदायों के आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता, स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री और आधुनिक लोकतांत्रिक भारत की नींव रखने वाले स्वतंत्रता सेनानी के रूप में आंबेडकर की विरासत को याद किया।

नायडू ने कहा, ‘‘आइए, हम सभी दलितों के उत्थान और आंबेडकर द्वारा कल्पित समतामूलक समाज की प्राप्ति के लिए स्वयं को पुनः समर्पित करें।’’

इसी तरह, पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि आंबेडकर ने समानता, उत्थान और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण का समर्थन किया, ‘‘जिसका प्रतिबिंब उनके शासन की कार्यप्रणाली में दिखता है।’’

रेड्डी ने दूरदर्शी नेता और राष्ट्र के प्रति उनके शाश्वत योगदान को याद करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आंबेडकर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)