Kal Ka Mausam, 27 May 2025: देशभर में मानसून की जोरदार दस्तक, अगले 7 दिन कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा कल का मौसम?
Photo- @Indiametdept/X

कल का मौसम, 27 मई 2035: देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मध्य अरब सागर, महाराष्ट्र (मुंबई समेत), कर्नाटक (बेंगलुरु समेत), तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कई हिस्सों में अपनी पहुंच बना ली है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों में मानसून महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पूर्वी राज्यों के बाकी हिस्सों तक पहुंच सकता है.

इसके अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप-हिमालयी क्षेत्रों में भी मानसून के सक्रिय होने की संभावना है.

ये भी पढें: VIDEO: सड़कें, रेलवे ट्रैक और अस्पताल पानी से लबालब, वाहनों और ट्रेनों की थम गई रफ्तार; एक दिन की बारिश में मुंबई का हुआ बुरा हाल

कैसा रहेगा कल का मौसम?

दक्षिण भारत में तेज बारिश का कहर

दक्षिण भारत खासतौर पर केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में 26 से 27 मई के बीच भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है. केरल, कोंकण, मुंबई और घाटी वाले क्षेत्रों में बेहद भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद 28 मई से 1 जून तक लगातार तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

पश्चिम भारत में भी अलर्ट

कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात के कई हिस्सों में 26 से 31 मई तक तेज बारिश और तूफानी हवाएं चलने का अनुमान है. 26 और 27 मई को कोंकण और घाटी वाले इलाकों में बेहद भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर भारत और मध्य भारत में भी बारिश

उत्तर भारत के राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान में 27 मई से 1 जून तक बारिश के आसार हैं. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज आंधी भी चल सकती है. मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवा की संभावना है.

उत्तर-पूर्व भारत में झमाझम

नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में 28 मई से 1 जून के बीच अति भारी बारिश हो सकती है.

गर्मी से राहत लेकिन राजस्थान में हीटवेव जारी

मानसून के चलते देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है, लेकिन पश्चिम राजस्थान में 26 से 28 मई तक हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है.