Monsoon 2021: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून ने दी दस्तक, इन राज्यों में आगे बढ़ने के लिए स्थितियां हुई अनुकूल
मानसून 2021 अपडेट (Photo Credits: IMD)

Monsoon 2021 Latest Updates: देश के कई हिस्सों में मानसून (Monsoon 2021) की दस्तक हो चुकी है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Southwest Monsoon) उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख,  हिमाचल प्रदेश और उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मानसून के दौरान बीमारियों की जांच के लिए सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष फीवर क्लीनिक स्थापित करने का निर्देश दिया

दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. जबकि छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के सभी हिस्सों में मानसून पहुंच गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश भाग और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से मानसून की बारिश से भीग चुके है. रविवार तक पूरे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर, लद्दाख में मानसून का आगमन हो चुका है. इसेक अलावा उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्सों में मानसून की दस्तक हो चुकी है.

आईएमडी के मुताबिक मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं. साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के शेष भागों, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ने की पूरी संभावना है.

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल मानसून सामान्य तिथि से 12 दिन पहले यानी 15 जून को दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि मानसून के समय से पहले आने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. इससे पहले वर्ष 2008 में भी मानसून 15 जून को दिल्ली पहुंचा था.

दक्षिण-पश्चिम मानसून के रविवार को आधिकारिक तौर पर हिमाचल प्रदेश पहुंचने के साथ ही राज्य के कई इलाकों में बारिश हुई. 21 साल बाद मानसून समय से पहले पहुंचा है. राज्य में इसका सामान्य आगमन 26 जून को होना था. पिछले साल यह 24 जून को राज्य में पहुंचा था.

गौर हो कि किसी इलाके में मानसून के आने की घोषणा करने के लिए मोटे तौर पर तीन तथ्यों पर विचार किया जाता है जिसमें पहला विस्तृत क्षेत्र में बारिश, दूसरा अगले तीन -चार दिन बारिश की संभावना और तीसरा, पूर्वी हवाएं. साल 2013 में मानूसन 16 जून तक देश के सभी हिस्सों तक पहुंच गया था. पिछले साल 29 जून तक पूरे देश में मानसून पहुंचा था.