Modi Cabinet Expansion 2021: पीएम नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में इन नेताओं को मिला यह मंत्रालय, पढ़ें सब एक नजर में
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली, 7 जुलाई: बुधवार यानी आज राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. नए मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. इस दौरान पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को रेल मंत्री के साथ-साथ आईटी और संचार मंत्री का भी कार्यभार सौंपा गया है.

इसके अलावा पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को कपड़ा मंत्रालय और उपभोक्ता कल्याण मंत्रालय के अलावा वाणिज्य मंत्रालय, अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ युवा मामलों का जिम्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार, धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें- Anurag Thakur's Political Journey: संघर्ष, धैर्य और कांटों से भरे सफर की कहानी है बेहद दमदार

नए मंत्रिमंडल में मनसुख मंडाविया (Mansukh L. Mandaviya) को स्वास्थ्य, रसायन और उर्वरक मंत्रालय का जिम्मेदारी, सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) को बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है.

वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की निगरानी करेंगे. पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री ​​अमित शाह (Amit Shah) गृह मंत्रालय के अलावा सहकारिता मंत्रालय की भी निगरानी करेंगे.

यह भी पढ़ें- Modi Cabinet Reshuffle: पीएम मोदी ने नए मंत्रियों को दी बधाई, कहा- हम मजबूत और समृद्ध भारत के लिए करेंगे काम

गौरतलब हो कि मौजूदा सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार कैबिनेट में फेरबदल हुआ है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई की दिग्गज नेता उपस्थित रहे.