Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- मैंने और मेरी मां ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं, आप भी जरूर लगवाएं टीका
पीएम मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) में देश को संबोधित किया. पीएम मोदी मन की बात 2.0 के 25वें संस्करण में अपने विचार साझा किए. पीएम मोदी ने इस दौरान देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि मैं और मेरी माता ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं. मेरी मां लगभग सौ साल की हैं, कृपया वैक्सीन से संबंधित किसी भी नकारात्मक अफवाह पर विश्वास न करें. आप भी वैक्सीन लगवाएं. पीएम मोदी ने कहा कि यदि कोई ये कह रहा कि कोरोना चला गया तो भ्रम में मत रहिए. COVID-19 Vaccination: भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 80 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगने पर पीएम मोदी में जताई खुशी, कहा- वेल डन इंडिया.

पीएम मोदी ने कहा, हम सभी अपना काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हमारे आसपास के लोगों का टीकाकरण हो. कोविड -19 का खतरा बना हुआ है और हमें टीकाकरण पर ध्यान देने के साथ-साथ कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. COVID-19 Vaccine Causes Infertility:? कोविड वैक्सीन से नहीं होता बांझपन, अफवाओं को मंत्रालय ने दिया विराम. 

पीएम मोदी ने की देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील

पीएम ने कहा, मैं आप सभी से आग्रह करता हूं- विज्ञान पर भरोसा करें. हमारे वैज्ञानिकों पर भरोसा करें. इतने लोगों ने वैक्सीन ले ली है. आइए हम वैक्सीन से जुड़ी नकारात्मक अफवाहों पर कभी विश्वास न करें.

पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के खिलाफ हम देशवासियों की लड़ाई जारी है, 21 जून को वैक्सीन अभियान के अगले चरण की शुरुआत हुई और उसी दिन देश ने 86 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया..वो भी एक दिन में.

पीएम ने कहा, एक साल पहले सबके समाने सवाल था कि वैक्सीन कब आएगी? आज हम एक दिन में लाखों लोगों को मेड इन इंडिया वैक्सीन मुफ्त में लगा रहे हैं. यही तो नए भारत की नई ताकत है.