कानपुर: कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की संदिग्ध मौत के मामले में योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा एक्शन लिया है. राज्य सरकार ने मामले की सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश की है. मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद बताया था कि उन्होंने सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है. इसके बाद सरकार ने अब केंद्रीय एजेंसी से जांच करवाने की सिफारिश कर दी है. Manish Gupta Death Case: पीड़ित परिवार से मिले CM योगी, मृतक की पत्नी को दिलाया न्याय का भरोसा.
बता दें कि मनीष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पुलिस की बर्बरता सामने आई थी. कारोबारी के सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान पाए गए. उनके शरीर पर गंभीर चोट के कुल चार निशान मिले थे. कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में एक होटल में पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी.
बीते सोमवार की देर रात गोरखपुर के कृष्णा होटल में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता अपने दोस्तों के साथ ठहरे हुए थे. इसी दौरान पुलिस उनके रूम में दाखिल हुई और सवाल-जवाब करने लगी. पीड़ित परिवार ने बताया कि होटल में ही मनीष गुप्ता के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई.
गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मनीष गुप्ता के परिवार से मुलाकात की. सीएम योगी ने मनीष की पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात की और उन्हें इंसाफ दिलाने का पूरा भरोसा दिया.
पूरे मामले में जब परिवार वालों ने पुलिसवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का दबाव बनाया, तब पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया. इस मामले में आरोपी छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी को निलंबित भी किया जा चुका है.