उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता (Manish Gupta) के परिवार से मुलाकात की. सीएम योगी ने मनीष की पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात की और उन्हें इंसाफ दिलाने का पूरा भरोसा दिया. मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने बताया, सीएम ने मुझे आश्वासन दिया है, उन्होंने खुद मामले को कानपुर ट्रांसफर करने और नई टीम बनाकर यहां इसकी जांच करने की बात कही है. बता दें कि कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में एक होटल में पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी.
सीएम योगी ने मनीष के बेटे की पढ़ाई का खर्चा उठाने और उनकी मीनाक्षी को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया है. उन्हें विकास प्राधिकरण में ओएसडी की नौकरी दी जाएगी. वहीं सरकार की तरफ से उन्हें 10 लाख रुपये की राहत राशि बढ़ाने का प्रस्ताव भी दिया गया है. सीएम ने दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं.
पीड़ित परिवार से मिले CM योगी
CM has assured me, he himself said to transfer the case to Kanpur & investigate it here by forming a new team. Secondly, postmortem to be done through panel & FIR should be registered: Meenakshi Gupta, wife of businessman Manish Gupta, who died during a raid at a Gorakhpur hotel pic.twitter.com/YBDOHJVihc
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2021
मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने मनीष की पिटाई की थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. गौरतलब है कि गत सोमवार को देर रात गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल इलाके में एक होटल में पूछताछ के दौरान कथित रूप से पुलिस द्वारा पीटे जाने से कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता (36) की मृत्यु हो गई थी. इस मामले में आरोपी छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी को निलंबित भी किया जा चुका है.