Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर (Srinagar) के मालबाग इलाके (Malbagh Area) में गुरवार यानि आज देर रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हबाक क्रॉसिंग (Habak Crossing) के पास मालबाग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलानी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
इससे पहले हाल ही में दक्षिण कश्मीर स्थित बिजबेहरा (Bijbehara) इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर हमला किया था. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (Central Reserve Police Force) का एक जवान शहीद हो गया था. इसके अलावा इस आतंकी हमले में एक बच्चे की भी मौत हुई थी. इस घटना के पश्चात् सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया था.
#UPDATE Malbagh Encounter: One unidentified terrorist killed. Operation is going on. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) July 2, 2020
वहीं इस घटना से पहले पुलवामा जिले (Pulwama District) के अवंतीपोरा (Awantipora) स्थित त्राल क्षेत्र (Tral area) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आज्ञात आतंकवादी के मारे जाने की खबर सामने आई थी. सुचना के अनुसार त्राल के चेवा उलार (Chewa Ular) इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी. सूचना के पश्चात् पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था.