कोरोना वायरस (Corona Virus) लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) में संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को सांगली (Sangli) में कोरोना वायरस के 12 नए केस सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है. पीआरओ, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां के एक ही परिवार के 12 लोग कोविड-19 (COVID-19) वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं. घर के चार सदस्य हज करने गए थे. वहां से लौटने के बाद उनसे परिवार के अन्य सदस्यों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया है. देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 700 के आंकड़े को पार कर चुकी है. कोरोना वायरस से देश में 17 मौते हो चुकी हैं.
महाराष्ट्र इस वायरस से देशभर में सबसे ज्यादा संक्रमित है. इससे पहले शुक्रवार को ही महाराष्ट्र में पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए थे. इनमें से चार नागपुर और एक गोंदिया में हैं. नागपुर के डिविजनल कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी. वहीं पुणे में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक 32 हो गई है. इनमें से पांच मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस बीच श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान किए हैं.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस-
12 more people (contacts of earlier positive cases) test positive for Coronavirus in Sangli; Till now, there are 147 positive cases in Maharashtra: PRO, Maharashtra Health Department pic.twitter.com/u8Poc8xhGY
— ANI (@ANI) March 27, 2020
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक पुष्टि किए गए कुल कोरोनोवायरस मामलों की संख्या 724 है. 640 सक्रिय मामलों के अलावा, देश में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और इस घातक वायरस के शिकार 66 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. यह बीमारी कम से कम 677 भारतीय नागरिकों और 47 विदेशी नागरिकों को प्रभावित कर चुकी है और अब तक 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुकी है.
वहीं इस संक्रामक वायरस से कुल 103 जिले प्रभावित हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न हवाई अड्डों पर कुल 15,24,266 यात्रियों की जांच की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को सुबह 9:15 बजे यह आंकड़े जारी किए. कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस बीच मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर इससे निपटने में जुटी है.