दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से, विधायकों का होगा शपथ ग्रहण, 25 को पेश होगी CAG रिपोर्ट
session of Delhi Assembly will start from Monday

नई दिल्ली: दिल्ली में नई विधानसभा का पहला सत्र 26 फरवरी (सोमवार) से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव होगा. इसके अलावा, राज्य के 14 विभागों की CAG रिपोर्ट भी पेश की जाएगी. दिल्ली की आठवीं विधानसभा का पहला सत्र 26 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. इसके बाद, विधानसभा स्पीकर का चुनाव होगा. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता स्पीकर चुने जाने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगी.

CAG रिपोर्ट 27 फरवरी को होगी पेश

27 फरवरी (मंगलवार) को दिल्ली सरकार के 14 विभागों की नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी. यह रिपोर्ट दिल्ली सरकार के वित्तीय प्रबंधन, योजनाओं और विकास कार्यों की स्थिति पर अहम जानकारियां देगी.

विधानसभा में दलों की स्थिति

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के 48 विधायक हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के 22 विधायक चुनकर आए हैं. AAP ने अभी तक विपक्ष के नेता का नाम घोषित नहीं किया है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और गोपाल राय इस दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.

जलभराव और स्वच्छता पर फोकस

दिल्ली सरकार ने विधानसभा सत्र से पहले एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें मानसून के दौरान जलभराव की समस्या पर चर्चा की गई. सरकार ने भैरव मार्ग, मिंटो रोड और पुल प्रह्लादपुर सहित दो दर्जन स्थानों की पहचान की है, जहां बारिश के दौरान जलभराव होता है.

इसके अलावा, सरकार ने सड़कों और फ्लाईओवर की सफाई व सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. साफ-सफाई के लिए अधिक बजट खर्च करने पर भी पुनर्विचार किया जाएगा.

महिला समृद्धि योजना पर चर्चा

बैठक में महिला समृद्धि योजना पर भी चर्चा हुई, जिसमें महिलाओं की आय को लेकर नए नियम बनाए जा रहे हैं. यह योजना दिल्ली की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लाई जा रही है.