UP Warriorz Beat Delhi Capitals, 8th Match Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराकर यूपी वारियर्स ने दर्ज की पहली जीत, क्रांति गौड़ और ग्रेस हैरिस ने चटकाए 4-4 विकेट; यहां देखें DC W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड
यूपी वारियर्स महिला (Photo Credits: X Formerly Twitter/WPL)

Delhi Capitals Women (WPL) vs UP Warriorz Women (WPL), WPL 2025 8th Match Scorecard: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Women's Premier League 2025) का कारवां बेंगलुरु पहुंच गया हैं. इस लीग में रोजाना फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में पांच टीमों ने हिस्सा लिया हैं. टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला आज यानी 22 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही यूपी वारियर्स ने इस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की हैं. इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई मेग लैनिंग (Meg Lanning) कर रहीं हैं. जबकि, यूपी वारियर्स की कमान दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के कंधों पर हैं. DC W vs UPW W, 8th Match Scorecard: आठवें मुकाबले में यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 178 रनों का लक्ष्य, चिनेले हेनरी ने महज 23 गेंदों पर जड़ा 62 रन; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

यहां देखें DC W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड:

इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 38 रन के स्कोर पर टीम को दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गई. इसके बाद दीप्ति शर्मा और ताहलिया मैकग्राथ ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार ले गए.

यूपी वारियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 177 रन बनाए. यूपी वारियर्स की तरफ से चिनेले हेनरी ने सबसे ज्यादा 62 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान चिनेले हेनरी ने 23 गेंदों पर दो चौके और आठ छक्के लगाए. चिनेले हेनरी के अलावा स्टार आलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ ने 24 रन बनाए.

दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को स्टार आलराउंडर मैरिज़ेन कप्प ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेस जोनासेन ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. जेस जोनासेन के अलावा मैरिज़ेन कप्प और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट चटकाया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए ओवर में 178 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 26 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 19.3 ओवर में महज 144 रन बनाकर सिमट गई. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 56 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान जेमिमा रोड्रिग्स ने 35 गेंदों पर आठ चौका और एक छक्का लगाई. जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा शैफाली वर्मा ने 24 रन बनाए.

वहीं, यूपी वारियर्स की टीम को क्रांति गौड़ ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. यूपी वारियर्स की ओर से क्रांति गौड़ और ग्रेस हैरिस ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट अपने नाम किए. क्रांति गौड़ और ग्रेस हैरिस के अलावा चिनेल हेनरी और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिए.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

यूपी वारियर्स की बल्लेबाजी: 177/9, 20 ओवर (किरण नवगिरे 17 रन, वृंदा दिनेश 4 रन, दीप्ति शर्मा 13 रन, ताहलिया मैकग्राथ 24 रन, श्वेता सहरावत 11 रन, ग्रेस हैरिस 2 रन, चिनेले हेनरी 62 रन, सोफी एक्लेस्टोन 12 रन, उमा छेत्री 3 रन और साइमा ठाकोर नाबाद 4 रन.)

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी: (मैरिज़ेन कप्प 2 विकेट, शिखा पांडे 1 विकेट, अरुंधति रेड्डी 2 विकेट, जेस जोनासेन 4 विकेट).

दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी: 144/10, 19.3 ओवर (शैफाली वर्मा 24 रन, मेग लैनिंग 5 रन, जेमिमा रोड्रिग्स 56 रन, एनाबेल सदरलैंड 5 रन, मारिजैन कप्प 9 रन, जेस जोनासेन 5 रन, सारा ब्राइस 5 रन, निकी प्रसाद 18 रन, शिखा पांडे नाबाद 15 रन, अरुंधति रेड्डी 0 रन और मिन्नू मणि 0 रन)

यूपी वारियर्स की गेंदबाजी: (क्रांति गौड़ 4 विकेट, चिनेल हेनरी 1 विकेट, ग्रेस हैरिस 4 विकेट, दीप्ति शर्मा 1 विकेट)