Women's Premier League 2026: महिला प्रीमियर लीग यानी (Women's Premier League) के चौथे सीजन का आगाज 9 जनवरी से होगा. नए सीजन से पहले वुमेंस प्रीमियर लीग को लेकर बीसीसीआई की तरफ से 27 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इसके बाद सभी 5 टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं, जिसके बाद से फैंस आगामी सीजन के शुरू होने का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं. वहीं बीसीसीआई की तरफ से शेड्यूल का ऐलान काफी पहले कर दिया गया था, जिसमें इसकी शुरुआत 9 जनवरी से होगी तो वहीं अब मुकाबलों की ऑनलाइन टिकट सेल को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी किया गया है. 26 दिसंबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने WPL के चौथे सीज़न के लिए District को आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर नियुक्त किया है. ऐसे में जो दर्शक स्टेडियम में जाकर लाइव मुकाबलों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, उनके लिए यह पूरी गाइड बेहद काम की है. महिला प्रीमियर लीग 2026 दो वेन्यू पर आयोजित की जाएगी. यह भी पढ़ें: Australia vs England 5th Test Day 1 Video Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, जो रूट और हैरी ब्रूक ने लगाए अर्धशतक; यहां देखें हाइलाइट्स
इस सीज़न का पहला मुकाबला 9 जनवरी को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला चरण नवी मुंबई में होगा, जहां कुल 11 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद लीग वडोदरा शिफ्ट होगी, जहां बाकी के 11 मुकाबले, जिनमें प्लेऑफ भी शामिल हैं, आयोजित किए जाएंगे. नवी मुंबई में मैच 9 जनवरी से 17 जनवरी तक खेले जाएंगे. शुरुआती मुकाबले के बाद लीग वडोदरा पहुंचेगी, जहां खिताब की जंग और प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे.
कहां से खरीद सकते हैं महिला प्रीमियर लीग(WPL) 2026 टिकट?
आधिकारिक WPL वेबसाइट
District ऐप (Zomato द्वारा संचालित प्लेटफॉर्म)
महिला प्रीमियर लीग 2026 के टिकट ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होंगे. फैंस आधिकारिक WPL वेबसाइट और Zomato द्वारा संचालित District ऐप के ज़रिए टिकट खरीद सकेंगे. इस सीज़न के लिए BCCI ने District को आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर नियुक्त किया है.
कैसे बुक करें WPL 2026 टिकट?
आधिकारिक WPL वेबसाइट या District ऐप खोलें
WPL 2026 सेक्शन पर जाएं
अपनी पसंद का मैच और वेन्यू चुनें
सीट कैटेगरी सिलेक्ट करें
ऑनलाइन पेमेंट करें
टिकट कन्फर्मेशन मोबाइल या ईमेल पर प्राप्त करें
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के टिकट बुक करने की प्रक्रिया बेहद आसान है. सबसे पहले फैंस को WPL की आधिकारिक वेबसाइट या District ऐप पर जाना होगा. इसके बाद अपने पसंदीदा मैच और वेन्यू का चयन करना होगा. सीट कैटेगरी चुनने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, जिसके बाद टिकट की पुष्टि मोबाइल या ईमेल पर मिल जाएगी.
WPL 2026 के मैच कहां खेले जाएंगे
WPL 2026 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला नवी मुंबई में आयोजित होगा और सीज़न की शानदार शुरुआत मानी जा रही है. महिला प्रीमियर लीग 2026 में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स शामिल हैं. सभी टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.
WPL 2026 का मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित हुआ था. इस ऑक्शन में 277 खिलाड़ियों ने 73 स्लॉट्स के लिए भाग लिया. यूपी वॉरियर्ज ने दीप्ति शर्मा को 3.20 करोड़ रुपये में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए दोबारा अपनी टीम में शामिल किया, जिससे वह ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ियों में शामिल रहीं.













QuickLY