भोपाल, 14 जुलाई : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में लगभग 37 साल पहले हुए भोपाल गैस हादसे और उसके बाद गैस जनित बीमारियों के कारण जान गंवाने वालों की पत्नियों के लिए वर्ष 2011 में शुरू की गई कल्याणी योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन फिर मिलेगी. सरकार के इस फैसले पर भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना है.
भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री सारंग ने भोपाल गैस पीड़ित कल्याणी बहनों की एक हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन को पुन: शुरू करने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि वर्ष 2011 में राज्य सरकार ने भोपाल गैस त्रासदी के समय जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी, उनकी पत्नियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन राशि देना शुरू किया था. यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
मंत्री सारंग ने कहा कि पिछली सरकार के समय यह पेंशन राशि देना बंद कर दिया गया था. भोपाल गैस त्रासदी की वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा की थी कि विधवााओं को फिर से एक हजार रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. इससे पौने पांच हजार बहनें, जो आर्थिक संकट से गुजर रही थीं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा. राज्य सरकार की यह पेंशन राशि उन्हें वर्तमान में मिल रही पेंशन के अतिरिक्त होगी.