लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में आज यानी रविवार को एक घर में इतना ज़ोरदार धमाका हुआ कि पूरा इलाका दहल गया. यह घटना बेहटा बाजार इलाके की है, जहाँ आलम नाम के एक व्यक्ति के घर में अवैध तरीके से पटाखे बनाने का काम चल रहा था. धमाके की वजह घर में रखा भारी मात्रा में बारूद बताया जा रहा है.
धमाका इतना तेज़ था कि पूरा का पूरा मकान ढहकर मलबे का ढेर बन गया. इस दर्दनाक हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. धमाके की आवाज़ सुनते ही आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए.
राहत और बचाव का काम जारी
घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स और बचाव दल मौके पर पहुंच गए. सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस से पास के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों को डर है कि अभी भी तीन और लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट। गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। कुछ के दबे होने की आशंका। कई लोग गंभीर घायल। पुलिस जांच में जुटी हुई है। फैक्टरी मालिक आलम की भी मौत।#Lucknow #Lucknow @lkopolice pic.twitter.com/GBXgwtrbYq
— Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) August 31, 2025
बुलडोजर की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और मौके पर चारों तरफ धुएं का गुबार देखा जा सकता है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और किसी को भी मलबे के पास जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही है, ताकि बचाव के काम में कोई रुकावट न आए.
लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में धमाका,चार लोगों की मौत, मकान जमींदोज, कई घायल।#lucknow pic.twitter.com/YrkVFyhW3F
— Vaibhav Tiwari 🇮🇳 (@vaibhavramt) August 31, 2025
अवैध पटाखा फैक्ट्री पर उठे गंभीर सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर रिहायशी इलाकों में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और बारूद के असुरक्षित भंडारण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री इस घर में कैसे पहुंची. फिलहाल, प्रशासन की पहली प्राथमिकता मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है.













QuickLY