Lucknow: यूपी में कोरोना का कहर, अब इन निजी अस्पतालों में भी होगा इलाज
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. लखनऊ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच यूपी सरकार ने अस्पतालों (Hospital) में मरीजों के लिए इंतजाम बढ़ाए हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) का एलान कर दिया हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 27426 कोरोना के नए मामलें दर्ज किए गए. जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है. लखनऊ में 6598 नए केस आए हैंइस कड़ी में सरकारी अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों की सूची जारी की गई है.  उत्तर प्रदेश में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन, मास्क न पहनने पर लगेगा 1 हजार रुपए का जुर्माना

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम-11 के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिया है कि लखनऊ में 1000 बेड का नया कोविड हॉस्पिटल स्थापित किया जाए. दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) को निर्देश दिया है कि लखनऊ में कोरोना के मरीजों के लिए वह 250 से 300 बिस्तरों वाले दो अस्पतालों का निर्माण करे.

आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी कोरोना के मरीजों का  इलाज किया जाएगा. सरकार की तरफ से लखनऊ के 17 निजी अस्पतालों की सूची जारी कर दी गई है, जहां इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं.

जिलाधिकारी लखनऊ की तरफ से जारी की गई सूची के आधार पर एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, एवन हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स, कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल, पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर, राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी मेडिकल सेंटर, श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल, वागा हॉस्पिटल, विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल, विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल और सिप्स बर्न हॉस्पिटल शामिल है. इन सभी अस्पतालों में तरकीबन 405 बेड उपलब्ध कराए गए है. जिनमें वेंटिलेटर के 45 और ऑक्सीजन के 360 बेड्स मौजूद हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, लखनऊ 6598, वाराणसी 2344 प्रयागराज 1758, कानपुर नगर 1403,गोरखपुर 846, झांसी- 653, गाजियाबाद 595, मेरठ 581, लखीमपुर खीरी 556, जौनपुर में 530 कोरोना के नए मामलें सामने आए हैं.  इस दौरान उत्तर प्रदेश के महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि वर्तमान समय में केसों की संख्या अधिक है इसीलिए जांच रिपोर्ट आने में समय लग रहा है. जैसे केस कम होंगे वैसे रिपोर्ट भी समय आने लगेगी. इस पर तेजी से काम हो रहा है.