राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी सोनम के प्रेमी के घर मातम, दादी का दिल का दौरा पड़ने से निधन; परिजनों ने कहा; सदमे में थीं
(Photo Credits Twitter)

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज कुशवाहा की दादी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. परिवार का कहना है कि पोते की गिरफ्तारी से वह गहरे सदमे में थीं और बार-बार उसे निर्दोष बता रही  थीं. राज की दादी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रामपुर गांव में रहती थीं. जहां पर उन्हें बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

परिवार की प्रतिक्रिया


परिवार का आरोप है कि राज को फर्जी तरीके से इस केस में फंसाया गया है और इसी मानसिक तनाव के कारण उनकी दादी को दिल का दौरा पड़ा. राज के जेल में होने और दादी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. यह भी पढ़े: Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस को मिला सोनम के खिलाफ एक और सबूत, सोनम पति राजा के साथ डबल डेकर ब्रिज घूमकर आई थी

राज मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला


राज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रामपुर गांव का रहने वाला है. लगभग 15 साल पहले उसका परिवार इंदौर में बस गया था. जिसके बाद से वह यहीं पर अपने परिवार के साथ रहा रहा हैं.

राजा हत्याकांड मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि 23 मई को महज 18 मिनट के भीतर राजा की बेरहमी से हत्या कर शव को खाई में फेंक दिया गया था. इस सनसनीखेज वारदात में सोनम के साथ उसका प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल था. राज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.  सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.