शिलांग, 12 जून: राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. मेघालय पुलिस की जांच राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे सोनम की साजिश की ओर इशारा कर रही है. इस बीच नया खुलासा हुआ है कि सोनम अपने पति राजा के साथ डबल डेकर ब्रिज घूमकर आई थी, जहां दोनों ने साथ में 4,000 सीढ़ियों को पार किया. अहम ये है कि इस ब्रिज पर घूमने के लिए रजिस्टर पर एंट्री करनी होती है, जिसमें सोनम का नाम नहीं था. मेघालय पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि 22 मई को सोनम पति राजा के साथ 4,000 सीढ़ियां पारकर डबल डेकर ब्रिज गई थी. डबल डेकर ब्रिज जाने के लिए रजिस्टर में एंट्री करनी पड़ती है, जहां प्रति व्यक्ति 50 रुपए देने होते हैं. उसके बाद ही आप डबल डेकर ब्रिज पर जा सकते हैं. सोनम से पूछताछ में सामने आया है कि उसने 22 मई को इस रजिस्टर में एंट्री ही नहीं की. यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: 'बहन से हुई गलती, सजा मिलनी चाहिए': राजा रघुवंशी के घर पहुंचे सोनम के भाई गोविंद (Watch Video)
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि राजा और सोनम के उस ब्रिज पर घूमने के समय अन्य आरोपी भी वहां गए थे. सोनम की तरह उन आरोपियों ने भी रजिस्टर में एंट्री नहीं की थी. इससे संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सोनम अपने पीछे कोई सबूत नहीं छोड़ना चाह रही थी और इसीलिए उसने रजिस्टर में एंट्री नहीं की. इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी का शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा के रियात अर्लियांग में वेई सवाडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक गहरी खाई में मिला था. राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा-चेरापूंजी इलाके में हनीमून टूर पर गया था.
राजा की हत्या के बाद सोनम लापता हो गई थी. हालांकि, बाद में राजा की लाश मिलने के बाद सोनम ने 7 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया. इसके बाद मेघालय पुलिस ने सोनम को अपनी हिरासत में लिया. सोनम के अलावा इस हत्याकांड में चार अन्य आरोपी भी पकड़े गए, जिनमें राज कुशवाह भी शामिल है.













QuickLY