Indian Archery League 2025: कोलकाता, 17 जून बहुप्रतीक्षित फ्रेंचाइजी आधारित ‘भारतीय तीरंदाजी लीग’ आखिरकार अक्टूबर में नयी दिल्ली के यमुना खेल परिसर में छह शहर आधारित टीमों के साथ शुरू होगी. भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के कोषाध्यक्ष जोरिस पाउलोज उम्माचेरिल ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. शुरुआत में 2020 में इस लीग की योजना तैयार की गई थी लेकिन प्रायोजकों की कमी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था.
हालांकि एएआई ने अब प्रायोजकों को अपने साथ जोड़ लिया है और वर्तमान में इस साल लीग को शुरू करने के लिए सोनी स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार सहित प्रसारकों के साथ चर्चा कर रहा है. यह तीरंदाजी में दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी लीग होगी और महासंघ को मजबूत प्रतिक्रिया की उम्मीद है जो भारतीय तीरंदाजों को विकसित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी जिन्हें अब भी अपने पहले ओलंपिक पदक की तलाश है. यह भी पढ़े: Hockey Pro League 2025: हॉकी प्रो लीग में भारतीय महिला टीम को अर्जेंटीना से 1-4 की करारी शिकस्त, दबदबे वाली टीम इंडिया दिखी फीकी
जोरिस ने पीटीआई को बताया, ‘‘इस महीने के अंत तक सब कुछ तय हो जाएगा और हमें अक्टूबर में लीग शुरू करने की उम्मीद है. हम इसे भारतीय तीरंदाजी लीग कह रहे हैं लेकिन नाम अभी तय नहीं हुआ है. दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु की तीन टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं. बाकी फ्रेंचाइजी का फैसला जल्द ही किया जाएगा. प्रत्येक फ्रेंचाइजी स्वामित्व और लीग योजनाओं के आधार पर एक शहर को अपनाएंगी.
प्रत्येक टीम में आठ तीरंदाज होंगे- चार रिकर्व में और चार कंपाउंड में - प्रत्येक श्रेणी में दो पुरुष और दो महिलाएं होंगी. जोरिस ने कहा कि प्रत्येक टीम के लिए दो विदेशी तीरंदाजों को शामिल करना अनिवार्य होगा. एएआई को 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक से पहले दिग्गज कोरियाई कोच किसिक ली को भारत का मुख्य राष्ट्रीय कोच नियुक्त करने के लिए खेल मंत्रालय से मंजूरी भी मिल गई है.
पिछले सप्ताह पीटीआई ने जानकारी दी थी कि ली की नियुक्ति को अब औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी गई है और लॉस एंजिलिस खेलों तक चलने वाले अनुबंध को हस्ताक्षर के लिए उनके पास भेजा गया है. जोरिस ने पुष्टि की, ‘‘भारतीय खेल प्राधिकरण ने साक्षात्कार के अंतिम दौर के बाद उनकी सभी शर्तों को स्वीकार कर लिया है. उम्मीद है कि वह अगले कुछ दिनों में अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे.’’ सितंबर में विश्व चैंपियनशिप के बाद और पहली तीरंदाजी लीग से पहले ली के भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद है.
दीपिका कुमारी और अतनु दास के निजी कोच, पूर्व ओलंपियन और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राहुल बनर्जी के मैड्रिड में विश्व कप चरण चार (8-13 जुलाई) और ग्वांगझू में विश्व चैंपियनशिप (5-12 सितंबर) के लिए भारतीय टीम के साथ यात्रा करने की संभावना है. अगर पुष्टि हो जाती है तो बनर्जी लंबे समय से कार्यरत महिला कोच पूर्णिमा महतो की जगह लेंगे.
जोरिस ने कहा, ‘‘वर्तमान नीति के अनुसार शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय तीरंदाज का कोच टीम के साथ यात्रा करता है. दीपिका ने क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष स्थान हासिल किया इसलिए बनर्जी के जाने की संभावना है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY