खेल

⚡भारतीय तीरंदाजी लीग का आगाज़ अक्टूबर में, छह शहरों की टीमें लेंगी हिस्सा; कोच ली को मिली SAI की मंजूरी

By IANS

भारतीय तीरंदाजी लीग, जो दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी आधारित तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी, अक्टूबर 2025 में नई दिल्ली के यमुना खेल परिसर में शुरू होने जा रही है. इस लीग में छह शहर-आधारित टीमें हिस्सा लेंगी। 2020 में योजना बनने के बाद प्रायोजकों की कमी के चलते इसे टालना पड़ा था, लेकिन अब प्रायोजक और प्रसारण साझेदारों से चर्चा अंतिम दौर में है. हर टीम में आठ खिलाड़ी होंगे.

...

Read Full Story