लॉकडाउन 4.0: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा- प्रवासी मजदूरों के लिए चलाएं अधिक बसें, ट्रेनों के लिए करें रेलवे से बातचीत 
प्रवासी मजदूर | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0 in India) का ऐलान हुआ है जो 31 मई तक चलने वाला है. कोरोना (Coronavirus Outbreak) लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. रेलवे की तरफ से विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं बावजूद इसके इन मजदूरों का पैदल ही पलायन जारी है.इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुख्य सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla) ने प्रवासी मजदूरों को लेकर मंगलवार को सभी राज्यों को एक पत्र लिखा है.

बता दें कि प्रवासी मजदूरों की समस्या को कम करने के लिए कई कदम उठाने के सुझाव गृह मंत्रालय की तरफ से दिए गए हैं. इसके अलावा राज्यों और रेल मंत्रालय के बीच एक्टिव समन्वय द्वारा और अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने के लिए कहा गया है.अजय भल्ला ने सभी राज्य सरकारों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में लिखा है कि प्रवासी मजदूरों के अपने घर वापस लौटने की सबसे बड़ी वजह कोरोना का खतरा और रोजगार छीन जानें की आशंका है.यह भी पढ़े-Lockdown 4.0: आज से खुलेंगी नाई की दुकान, हेयरकट सैलून और स्पा, गृह मंत्रालय ने चौथे चरण के लिए जारी की यह गाइडलाइन

ANI का ट्वीट-

केंद्रीय गृह मंत्रालय  की तरफ से पत्र में सुझाव देते हुए कहा गया कि उन मार्गों के लिए जहां प्रवासी मजदूरों को पैदल यात्रा करने के लिए पहचाना जाता है, उन रूट्स पर राज्य सरकार की तरफ से जरूरी इंतजाम करना चाहिए। साथ ही मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था की जाए.

गौर हो कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार चली गई है. जबकि देश में 3 हजार से अधिक लोगों की कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 1 लाख 1 हजार 137 लोग कोविड-19 की चपेट में हैं, जबकि 3 हजार 163 लोगों की जान गई है.