Video: लातूर के सरकारी हॉस्टल के खाने में मिली छिपकली, 100 छात्राएं हुई Food पॉइज़निंग की शिकार, 60 लड़कियों को किया गया हॉस्पिटल में एडमिट
Credit-(Twitter-X)

Video: लातूर में पूरणमल लाहोटी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में रात का खाना खाने के बाद करीब 100 लड़कियां फ़ूड पॉइज़निंग की शिकार हो गई. इनमें से  60 लड़कियों की तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल छात्राओं का इलाज हॉस्पिटल में जारी है. आरोप है की खाने में छिपकली थी, जिसके कारण इन छात्राओं की तबियत बिगड़ी.

जानकारी के मुताबिक़ शनिवार रात को होटल की छात्राओं को खाना दिया गया था. खाना खाने के बाद रात में 8.30 बजे के दौरान कुछ छात्राओं की तबियत बिगड़ी. कुछ छात्राओं को उल्टी होना शुरू हुई. इसकी जानकारी हॉस्टल के सुपरिंटेंडेंट ने कॉलेज के प्रिंसिपल को दी. ये भी पढ़े:Nanded Video: नांदेड के नेरली गांव में दूषित पानी पीने से 300 लोग बीमार, उल्टी और दस्त के बाद हॉस्पिटल में किया गया एडमिट

छात्राओं को हॉस्टल में हुआ फ़ूड पॉइज़निंग

जिसके बाद हॉस्टल में एम्बुलेंस बुलाई गई और छात्राओं को विलासराव देशमुख मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया. इसकी जानकारी छात्राओं के परिजनों को भी दी गई. जानकारी के मुताबिक़ 50 से 60 छात्राओं को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इलाज के बाद दुसरे दिन 20 छात्राओं को हॉस्टल भेजा गया.

छात्राओं ने आरोप लगाया है की हॉस्टल के खाने में छिपकली थी. जिसके कारण उनकी तबियत बिगड़ी. इस घटना के बाद शहर में हडकंप मच गया है और कॉलेज प्रशासन में अफरातफरी का माहौल है.