Nanded: महाराष्ट्र के नांदेड जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. जिसमें दूषित पानी पीने की वजह से नेरली गांव के सभी लोग बीमार पड़ गए है. इस घटना के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है. जानकारी के मुताबिक़ गांव के 300 के करीब लोगों को इलाज के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक़ पिछले कई दिनों से नांदेड जिले के कई गांवों में दूषित पानी सप्लाई होने की शिकायतें सामने आ रही थी. गांव की टंकी से दूषित पानी की सप्लाई होने का आरोप गांव के लोगों ने लगाया है. इस दूषित पानी की वजह से पूरा गांव का गांव ही बीमार पड़ गया है. ये भी पढ़े:Nanded Shocker: दूषित पानी पीना लोगों के लिए बना जानलेवा, 93 लोगों पर हॉस्पिटल में इलाज शुरु, नांदेड जिले की घटना
दूषित पानी पीने से लोगों की तबियत बिगड़ी
More than a hundred people were affected following poisoning in drinking water supplied through public supply Nerli, a village near Nanded in Maharashtra#Nanded #Maharashtra #DrinkingWater #WaterSupply pic.twitter.com/BtCnQZtzAx
— ETV Bharat (@ETVBharatEng) September 28, 2024
पानी पीने के बाद लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने के बाद गांव के नागरिकों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.इनमें से कई लोगों की तबीयत ज्यादा खराब होने की जानकारी सामने आ रही है. इस घटना के बाद स्वास्थ विभाग की टीम नेरली गांव में तैनात है.
बताया जा रहा है की शुक्रवार शाम को 6 बजे के बाद नागरिकों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी, देखते ही देखते कई लोगों को इसी तरह की परेशानी होने लगी. इसकी जानकारी मिलते ही विधायक बालाजी कल्याण और बाकी के नेता गांव में पहुंचे. गांव में लोगों की हालत देखकर उन्हें हॉस्पिटल में भेजा गया. गांव में मेडीकल कैंप लगाया गया है. बताया जा रहा ही की दो से तीन दिनों तक गांव के लोगों को टैंकर से पानी मुहैय्या कराया जाएगा. इसके साथ ही पानी की टंकी की सफाई भी की जा रही है.
बता दें की इससे पहले भी नांदेड जिले में दूषित पानी से लोगों की तबीयत खराब हुई थी, इसके बावजूद प्रशासन ने साफ़-सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा, जिसका खामियाजा नागरिकों को चुकाना पड़ रहा है.