![Nanded Shocker: दूषित पानी पीना लोगों के लिए बना जानलेवा, 93 लोगों पर हॉस्पिटल में इलाज शुरु, नांदेड जिले की घटना Nanded Shocker: दूषित पानी पीना लोगों के लिए बना जानलेवा, 93 लोगों पर हॉस्पिटल में इलाज शुरु, नांदेड जिले की घटना](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/07/Well-380x214.jpg)
Nanded Shocker: नांदेड जिले के मुगाव तांडा गांव में एक कुएं का दूषित पानी ( Contaminated Water) पीने से करीब 93 लोगों की तबियत खराब हो गई.ऐसी जानकारी सोमवार को सामने आई है.मुगाव तांडा गांव में ये घटना सामने आई है. गांव में बड़े लोगों समेत छोटे बच्चों को पानी पीने से इन्फेक्शन हो गया है.
जिला स्वास्थ अधिकारी बालाजी शिंदे ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया की 26 और 27 जून को लोगों ने पेट दर्द और जी मचलाने की शिकायत की. गांव के 93 लोगों ने इसी प्रकार की शिकायत की. ये भी पढ़े :Sambhaji Nagar Shocking Incident: पुलिस भर्ती में पहुंचे युवक के पास से मिली उत्तेजक दवाई और गोलियां, पिछले एक हफ्ते में ये दूसरा मामला, छत्रपति संभाजीनगर की घटना
एक ही समय पर इतने लोग बीमार पड़ने के कारण ग्रामीणों ने स्वास्थ विभाग से संपर्क किया. फिलहाल मरीजों पर इलाज चल रहा है. मुगांव में 56 मरीजों का इलाज किया गया तो वही मांजरम में 37 मरीजों को भेजा गया. जो ठीक हो चुके है , उन्हें घर भेज दिया गया.
मुगांव में डॉक्टर्स की एक टीम मौजूद थी. ऐसी जानकारी अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया की .' हमनें एक सर्वेक्षण किया, इन्फेक्शन कहां से हुआ है, इसका पता लगाया , तो पता चला की एक कुआं है , जहां से गांव के लोगों को पानी दिया जाता है. उस कुएं को सील किया गया है. इसके साथ ही गांव के लोगों को फ़िल्टर प्लांट से पानी उपलब्ध करवाकर दिया जा रहा है.