Sambhaji Nagar : महाराष्ट्र के कई जिलों में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू है. पिछले हफ्ते बीड में पुलिस भर्ती में आएं एक युवक के पास से उत्तेजक द्रव्य का इंजेक्शन मिलने के बाद अब इंडिया रिजर्व बटालियन पुलिस भर्ती में शामिल होने आएं संभाजीनगर में एक युवक के पास से उत्तेजक द्रव्य के साथ ही गोलियां भी मिली है.
जिसके कारण पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. युवक को द्रव्य और गोलियों समेत सातारा पुलिस के हवाले किया गया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. ये भी पढ़े :First FIR of Bharatiya Nyaya Sanhita: दिल्ली में दर्ज हुआ नए आपराधिक कानून से जुड़ा पहला केस, जानिए कौन-सी लगी धारा?
भर्ती में आएं युवक का नाम धम्मानंद प्रकाश इंगळे है और वह बुलढाना जिले के बोरगांव वसू का रहनेवाला है. शहर के सातारा परिसर में भारत राज्य रिज़र्व बटालियन में पुलिस सिपाही की भर्ती प्रक्रिया शुरू है . जिसके लिए ग्राउंड टेस्ट और फिजिकल के लिए उम्मदीवारों को बुलाया गया था.
इस दौरान बुलढाना जिले के धम्मानंद और अन्य उम्मीदवारों की फिजिकल टेस्ट और ग्राउंड टेस्ट था. उम्मीदवारों को ग्राउंड में छोड़ने से पहले उनकी जांच की गई. इस दौरान इसका खुलासा हुआ. उसके पास से पुलिस को ऊतेजक द्रव्य और इंजेक्शन मिले है. आरोपी उम्मीदवार को उत्तेजक द्रव्य और गोलियों के साथ सातारा पुलिस के हवालें किया गया है.
बता दें की कुछ दिन पहले बीड में भी ऐसी ही घटना घटी थी, बीड में पुलिस भर्ती के लिए आए एक युवक के बैग से उत्तेजक पदार्थ का इंजेक्शन मिला था. यह बात सामने आई है कि कुछ अभ्यर्थी फील्ड टेस्ट से पहले मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने के लिए उत्तेजक इंजेक्शन ले रहे हैं.