अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी खुशी जताई है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा- दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है. ‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है.
दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है।
‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है।
एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें! #कभी_नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/mguhUOYyoW— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 10, 2024
AAP नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हम पूरे देश के लोगों और पार्टी की ओर से सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देकर इस तानाशाही के अंधकार युग में एक रोशनी जलाई है. आज पूरी दिल्ली और पूरा देश खुश है. आज सत्य की जीत हुई है.
#WATCH दिल्ली: AAP नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "...हम पूरी दिल्ली, पूरे देश के लोगों और पार्टी की ओर से सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देकर इस तानाशाही के अंधकार युग में एक रोशनी जलाई है... आज पूरी दिल्ली और… pic.twitter.com/2batBo7J7r— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर सीट से तृणमूल उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया.
#WATCH डायमंड हार्बर सीट से तृणमूल उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/rKq1E1IKMD— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामला में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत देने पर आदेश पारित किया.
Delhi excise policy case: Supreme Court says it’s passing order on grant of interim bail to Delhi CM Arvind Kejriwal till June 1. pic.twitter.com/lyOLH8qGF1— ANI (@ANI) May 10, 2024
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा कि कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की लव स्टोरी 4 जून को खत्म हो जाएगी. कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की निर्माता है. इसीलिए उन्हें पाकिस्तान से इतना प्यार है. स्वाभाविक रूप से पाकिस्तान भी बदले में उन्हें प्यार देता है. देश की जनता कांग्रेस पार्टी के बयानों को देख रही है.
#WATCH लखनऊ: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा, "...कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की लव स्टोरी 4 जून को खत्म हो जाएगी। कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान की निर्माता है इसीलिए उन्हें पाकिस्तान से इतना प्यार है और स्वाभाविक रूप से पाकिस्तान भी बदले में… pic.twitter.com/VGTBZSeDnb— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के पंचकुला में चुनावी रोड शो किया.
#WATCH हरियाणा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंचकुला में चुनावी रोड शो किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/lQYQ70W4xQ— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.
#WATCH गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/etG2BpXcnb— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
मध्य प्रदेश में भोपाल के पंत नगर कॉलोनी में कैलाश खत्री नामक व्यक्ति के घर से नोटों की कई गड्डियां बरामद की गईं. पुलिस का कहना है कि वह शख्स मनी एक्सचेंज के कारोबार में काम करने का दावा करता है.
मध्य प्रदेश: भोपाल के पंत नगर कॉलोनी में कैलाश खत्री नामक व्यक्ति के घर से नोटों की कई गड्डियां बरामद की गईं। पुलिस का कहना है कि वह शख्स मनी एक्सचेंज के कारोबार में काम करने का दावा करता है।
(तस्वीरें सोर्स: पुलिस) pic.twitter.com/5cXNJhegTI— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अक्षय तृतीया के अवसर पर काफी की संख्या में श्रद्धालू राम मंदिर में भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अक्षय तृतीया के अवसर पर काफी की संख्या में श्रद्धालू राम मंदिर में भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/Iufd55Zv7R— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने यूपी के वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की.
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की। pic.twitter.com/BV0dtkBdal— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, May 10, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...
मध्य प्रदेश : बैतूल के 4 केंद्रों पर फिर से वोटिंग शुरू
एमपी के बैतूल के 4 पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से दोबारा मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. यह चारों मतदान केंद्र मुलताई विधानसभा के हैं. इन मतदान केंद्रों पर 3 हजार 37 मतदाता हैं. दरअसल, 7 मई की रात बैतूल में मतदानकर्मियों को ला रही बस में आग लग गई थी. इस आग में बस के साथ-साथ कुछ ईवीएम मशीनें खाक हो गईं थीं.
व्हील चेयर पर बैठकर मंच तक पहुंचे तेजस्वी, लोगों से की संविधान बचाने की अपील
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल के नेता अपने उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व्हील चेयर पर बैठकर उजियारपुर लोकसभा के विभूतिपुर स्थित तरुनिया मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से आलोक मेहता के पक्ष में वोट करने की अपील की.
मध्य प्रदेश : अपने चुनाव से निपट चुके दिग्गजों ने संभाली प्रचार की कमान
मध्य प्रदेश में होने वाले चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. इस चरण के प्रचार के लिए वे दिग्गज नेता भी मैदान में उतर आए हैं, जो अपना चुनाव निपटा चुके हैं. तीसरे चरण में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में मतदान हो चुका है. दोनों पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव निपटाने के बाद गुरुवार से उन सीटों पर सक्रिय हो गए हैं, जहां पर चौथे चरण में मतदान होना है.
राहुल गांधी के सलाहकार चमड़ी के आधार पर भारत बांटने की बातें कर रहे : JP नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के एक सिपहसालार और सलाहकार ने चमड़ी के आधार पर भारत को बांटने की बात की है. जेपी नड्डा गुरुवार को यूपी के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने फतेहपुर और चित्रकूट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
जब जनगणना हुई ही नहीं, तब मुस्लिम आबादी बढ़ने की बात बेमानी : उदित राज
कांग्रेस नेता और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार उदित राज ने गुरुवार को कहा कि जब 2011 के बाद जनगणना हुई ही नहीं, तब किस समुदाय की आबादी बढ़ गई और किसकी नहीं बढ़ी, इस पर बात करनी बेमानी है. दरअसल, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के एक अध्ययन से पता चला है कि 1950 से 2015 के बीच भारत में बहुसंख्यक धर्म (हिंदुओं) की आबादी में 7.8 प्रतिशत की तेज से गिरावट आई है.