ओडिशा में पुलिसकर्मियों के लिए एक नया निर्देश जारी किया गया है, जिसके तहत उन्हें ड्यूटी के दौरान वर्दी में टैटू बनवाने से मना किया गया है. डिप्टी कमिश्नर ने एसएसबी जवानों को शरीर पर से 15 दिनों के भीतर टैटू हटाने का निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के पीछे तर्क यह है कि टैटू पुलिस की छवि को प्रभावित कर सकते हैं और उन्हें गैर-पेशेवर दिखा सकते हैं.
#WATCH | Odisha: DCP Security Sudhakara Mishra says, "I have given instruction not to make tattoos while on duty, while on a uniform. It tarnishes the image of the police. It is a part of our PM (Police Manual) rule as well..." pic.twitter.com/MYsxdibjVh— ANI (@ANI) April 10, 2024
लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद ने AAP से इस्तीफा दे दिया है.
Delhi Minister Rajkumar Anand resigns from Aam Aadmi Party pic.twitter.com/eQiE95Jwe6— IANS (@ians_india) April 10, 2024
तमिलनाडु के थिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में 2 बच्चों सहित एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई है. एक्सीडेंट का भयानक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Five people, including four a family killed in a road accident near Thirumangalam in Madurai on Wednesday.@xpresstn @NewIndianXpress pic.twitter.com/um5goQeR4F— S Mannar Mannan (@mannar_mannan) April 10, 2024
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले की जांच CBI को सौंप दी है. HC ने कहा कि CBI कोर्ट की निगरानी में जांच करेगी. इस मामले की अगली सुनवाई अब 2 मई को होगी.
Calcutta High Court ordered a court-monitored Central Bureau of Investigation (CBI) probe into land grabbing and extortion cases in Sandeshkhali in West Bengal. pic.twitter.com/0JscJGsrzx— IANS (@ians_india) April 10, 2024
यूपी के फतेहपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से कई बीघे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई.
Fatehpur, UP: The wheat crop burnt and destroyed due to a fire caused by an short circuit. pic.twitter.com/XiTfsaG4b2— IANS (@ians_india) April 10, 2024
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है.
BJP releases its 10th list of candidates for the Lok Sabha elections.#LokSabaElection2024 pic.twitter.com/gyPPEm7Z40— ANI (@ANI) April 10, 2024
शिवसेना (शिंदे गुट) नेता मिलिंद देवड़ा ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली.
#WATCH | Delhi: Shiv Sena leader Milind Deora takes oath as a member of Rajya Sabha. pic.twitter.com/fETOdHEjh7— ANI (@ANI) April 10, 2024
दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. चुनाव के लिए 26 अप्रैल को निगम सदन की बैठक बुलाई गई है.
दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा। चुनाव के लिए 26 अप्रैल को निगम सदन की बैठक बुलाई गई है। pic.twitter.com/daAI0IUqXB— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
पीएम मोदी ने तमिलनाडु के वेल्लोर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच और पुरानी राजनीति में फंसाकर रखना चाहती है. पूरी DMK एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है.
#WATCH वेल्लोर, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तमिलनाडु के लिए एक विकसित भारत का नेतृत्व करने का समय है। लेकिन DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच में, पुरानी राजनीति में फंसाकर रखना चाहती है। पूरी DMK एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है। DMK की पारिवारिक राजनीतिक की वजह से… pic.twitter.com/ZeBVf6zmIn— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
महाराष्ट्र के नवी मुंबई-ठाणे बेलापुर रोड फ्लाईओवर पर आज सुबह एक ट्रक के पलट जाने के बाद घनसोली रेलवे स्टेशन के सामने भारी ट्रैफिक जाम लग गया.
#WATCH महाराष्ट्र: आज सुबह फ्लाईओवर पर एक ट्रक के पलट जाने के बाद नवी मुंबई-ठाणे बेलापुर रोड पर घनसोली रेलवे स्टेशन के सामने भारी ट्रैफिक जाम लग गया। pic.twitter.com/5HF4j2sAog— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, April 10, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...
पीएम मोदी आज तमिलनाडु और महाराष्ट्र में के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 10.30 बजे तमिलनाडु के वेलूर पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 1.45 बजे मेट्टुपालयम में चुनावी रैली करेंगे. तमिलनाडु के बाद पीएम महाराष्ट्र के नागपुर जिले के रामटेक जाएंगे.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बिना शर्त समर्थन' देने की घोषणा की है. मनसे प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव या इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी सीट की कोई उम्मीद नहीं है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में नहीं मिल पाएंगे. दरअसल, तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मिलने का समय नहीं दिया है.
चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश के 30 स्थानों के नाम बदलने पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं चीन से पूछना चाहता हूं कि अगर हम पड़ोसी देश के विभिन्न राज्यों के नाम बदल देंगे, तो क्या वे हमारे क्षेत्र के हिस्से हो जाएंगे? ऐसी गतिविधियों के कारण संबंध खराब हो रहे हैं. इससे भारत और चीन के बीच रिश्ते बिगड़ेंगे.