COVID-19: भारत को 700 ऑक्सीजन संकेंद्रक भेज रहा आयरलैंड
क्रायोजेनिक टैंकर को ले जाती हुई भारतीय वायुसेना (Photo Credits: ANI/File)

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल : आयरलैंड (Ireland) ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये मदद के तौर भारत को 700 ऑक्सीजन संकेंद्रक (Oxygen Concentrator) और अन्य चिकित्सा सामग्री भेजने की मंगलवार को घोषणा की. यहां आयरलैंड दूतावास ने कहा कि ऑक्सीजन संकेंद्रक बुधवार सुबह तक भारत पहुंचने की उम्मीद है.

दूतावास ने कहा, ''आयरलैंड रोगियों के इलाज में स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिये भारत को 700 ऑक्सीजन संकेंद्रक भेज रहा है. संकेंद्रकों के बुधवार तड़के भारत पहुंचने की उम्मीद हैं.'' यह भी पढ़ें : Bihar के भागलपुर में गंगा नदी के किनारे से युवक, युवती का शव बरामद

आयरलैंड के राजदूत ब्रेंडन वार्ड ने कहा कि आयरलैंड भारत सरकार से करीबी संपर्क बनाए हुए है और महामारी से निपटने में भारत की और अधिक सहायता के रास्ते तलाश रहा है.

जोहेब शाहिद