Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर समेत तीन आतंकियों को किया ढेर, शोपियां और हंदवाड़ा में हुआ था मुठभेड़
भारतीय सेना फाइल फोटो (Photo Credits: IANS)

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा (Handwara) जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) दो आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी हंदवाड़ा जिले के करालगुंड इलाके के गनीपुरा (Ganipora) छिपे हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर के सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. जिसके जवाब में जवानों ने पलटवार किया. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Jammu & Kashmir IGP Vijay Kumar) ने बताया कि हंदवाड़ा में मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के कमांडर नसीरुद्दीन लोन के रूप में हुई है.

बता दें कि नसीरुद्दीन लोन (Naseer-u-Din Lone) 18 अप्रैल को सोपोर में सीआरपीएफ के 3 जवानों की और 4 मई को हंदवाड़ा में 3 सीआरपीएफ जवानों. हत्या में शामिल था. वहीं एक और आतंकी मारा गया है. जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इससे पहले सुरक्षाबलों ने शोपियां के चितरागम में जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने बारामुला जिले में मुठभेड़ के दौरान मंगलवार को तीसरे आतंकवादी भी मारा गया था. मारे गए आतंकवादियों में उत्तर कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर सज्जाद हैदर भी शामिल था. जबकि 12 अगस्त को सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (HM) का शीर्ष कमांडर आजाद ललहारी मार गिराया था. आजाद ललहारी, रियाज नाइकू के बाद हिजबुल मुजाहिदीन का मुख्य कमांडर बना था.