Jammu Kashmir: भीख मांगने वाली बुजुर्ग महिला की झोंपड़ी में मिले पैसों के अंबार, गिनते-गिनते थक गए लोग, तस्वीरें वायरल
बुजुर्ग महिला के घर से मिले लाखों रुपये (Photo Credits: ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नौशेरा (nowshera) में एक बुजुर्ग महिला लंबे समय भीख मांगकर अपना जीवन व्यापन कर रही थी. भीख मांगने वाली वृद्धा को जब वृद्धाश्रम में शिफ्ट किया गया और नगर निगम की टीम ने वृद्ध महिला की झोंपड़ी की तलाशी ली तो सभी के होश उड़ गए. दरअसल, राजौरी के नौशेरा में भीख मांगने वाली एक बूढ़ी औरत की झोपड़ी से लाखों रुपये निकले हैं. बुजुर्ग महिला की झोपड़ी से टीम को करीब 2,60,000 रुपये मिले हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने भी महिला की झोपड़ी से मिले इन पैसों की तस्वीरें जारी की हैं. यह भी पढ़ें: पैसे लेने के बाद बहुओं ने सास को घर से निकाला, भीख मांगकर बन गई लखपति

यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस झोपड़ी में पैसे कैसे नजर आ रहे हैं. झोंपड़ी के कूड़ेदान में कहीं लिफाफों में तो कहीं पैसे रखे हुए थे. इन पैसों को गिनने में भी टीम को काफी समय लगा.

देखें ट्वीट:

इस घटना पर वार्ड सदस्य ने बताया कि वह यहां 30 साल से रह रही थी. कल टीम राजौरी से आई और उसे वृद्धाश्रम ले गई. नगर पालिका की टीम को घर के कूड़ेदान में लिफाफों में नोट मिलने लगे. इसकी खबर इलाके में फैलते ही इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीख मांगने वाली बूढ़ी औरत के पास इतना पैसा देखकर हर कोई दंग रह गया.