श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर ( Jammu & Kashmir) के शोपियां जिले में सोमवार तड़के सुरक्षाबलों (Indian Army) और आतंकियों (Terrorists) के बीच हुई मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों को खुफिया इनपुट्स मिले थे कि मोलू चित्रगाम इलाके (Molu-Chitragam area ) में कुछ आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. वहीं आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिस आतंकी हमले में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. हालांकि घटनास्थल से 2 लाशें मिली हैं एक की पहचान नहीं हो पाई है.
बता दें कि इससे पहले पुलवामा में शुक्रवार को मुठभेड़ में ढेर किए गए दो आतंकवादियों में से एक पाकिस्तानी था. इन दोनों ही दहशतगर्दों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से था. दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा इलाके के मीदूरा में हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान त्राल के डारगनी गुंड निवासी यवार अहमद नजर और दूसरे आतंकवादी की शिनाख्त पाकिस्तानी के रूप में हुई थी उसका कूट नाम उमर था.
यह भी पढ़ें:- बागपत: सेना के 2 जवानों के साथ रेस्तरां के कर्मचारियों ने की मारपीट, 7 गिरफ्तार
#Visuals Jammu & Kashmir: One terrorist killed in exchange of fire between security forces and terrorists in Molu-Chitragam area of Shopian district. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/SY6t65TowP
— ANI (@ANI) June 3, 2019
गौरतलब हो कि इस साल के पहले पांच महीने में कश्मीर में 23 विदेशी समेत 100 से अधिक आतंकवादी मारे गये हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बड़ी संख्या में आतंकवादियों की भर्ती को लेकर है. साल 2019 में 31 मई तक 101 आतंकी मारे गये जिनमें 23 विदेशी और 78 स्थानीय आतंकी शामिल हैं. इनमें अल-कायदा से जुड़े समूह अंसार घजवत-उल-हिंद का प्रमुख जाकिर मूसा जैसे शीर्ष कमांडर शामिल हैं.