बागपत: सेना के 2 जवानों के साथ रेस्तरां के कर्मचारियों ने की मारपीट, 7 गिरफ्तार
सेना के जवानों के साथ मारपीट (Photo Credit- ANI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत में दो आर्मी के जवानों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां एक रेस्तरां में खाना खाने के दौरान विवाद में होटल कर्मियों ने एक फौजी व उसके बच्चे के साथ एक युवक को जमकर पीटा. जानकारी के मुताबिक, मामूली बहस के बाद रेस्तरांके कर्मचारी नाराज हो गए और उन्होंने जवानों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रेस्तरां के कर्मचारी लाठी और डंडों से जवानों को पीटते दिख रहे हैं.

यूपी पुलिस ने शुरुआती जांच में रेस्तरां मालिक को मुख्य आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कर लिया है और रेस्तरां के 7 आरोपी कर्मचारियों को हिरासत में भी लिया है. मामले में पुलिस का कहना है कि रेस्तरां के कर्मचारियों से सीधा जवानों का कोई झगड़ा नहीं हुआ था.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: 18 साल की लड़की की ट्रेन में दम घुटने से मौत, जनरल कोच की भीड़ के बीच नहीं ले पाई सांस

आर्मी जवानों के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि आर्मी जवान वर्दी में नहीं है. लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट की गई. होटल के बाहर सड़क पर भी उनको पीटा गया. फौजी के साथ बच्चा व एक अन्य भी घायल हो गए.

सीओ रामनंद कुशवाहा ने ANI को बताया 'दो आर्मी जवान रेस्तरां में लंच कर रहे थे इस दौरान उनकी एक व्यक्ति से बहस हो गई, इसके बाद रेस्तरां का स्टाफ भी इसमें शामिल हो गया और जवानों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. मामला दर्ज कर लिया गया है और 7-8 रेस्तरां कर्मचारियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, आगे की जांच जारी है.